New Railway Line: पटना के इस इलाके में बिछेगी नई रेल लाइन, सरकार ने दी मंजूरी, लोगों को होगा फायदा

New Railway Line: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि बिहटा-औरंगाबाद के बीच नई रेल लाइन के निर्माण के लिए डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) तैयार करने की मंजूरी दे दी गई है। इस रेल लाइन की लंबाई 120 किलोमीटर होगी। राज्यसभा में शुक्रवार को राष्ट्रीय लोक मोर्चा के सदस्य उपेंद्र कुशवाहा के एक अतारांकित प्रश्न के उत्तर में वैष्णव ने कहा कि डीपीआर में इस परियोजना के अंतिम स्थान का निर्धारण भी किया जाएगा।New Railway Line
खबरों की माने तो , रेल मंत्री ने कहा कि इस दौरान औरंगाबाद को रेल संपर्कता प्रदान करने के लिए अनुग्रह नारायण रोड से औरंगाबाद के बीच 13 किमी नई रेल लाइन को मंजूरी दी गई है। यह बिहटा-औरंगाबाद के बीच प्रस्तावित रेल लाइन का ही हिस्सा है। अनुग्रह नारायण रोड से औरंगाबाद के बीच इस नई रेल लाइन के निर्माण पर 440 करोड़ के खर्च का अनुमान है।New Railway Line

रेपोर्ट्स के मुताबिक , इस राशि की भी स्वीकृति दी गई है। वित्तीय वर्ष 2025-26 के दौरान इस परियोजना के लिए 42.7 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। रेल मंंत्री ने कहा कि किसी भी रेल परियोजना का पूरा होना राज्य सरकार द्वारा शीघ्र भूमि अधिग्रहण, वन विभाग के अधिकारियों की स्वीकृति लागत भागीदारी सहित कई कारकों पर निर्भर रहता है। New Railway Line

सगौली-वाल्मिकीनगर दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत बेतिया-कुमारबाग रेलखंड स्पीड ट्रायल 29 मार्च को एवं 30 मार्च को निरीक्षण किया जाएगा। यहां पर दोहरीकरण परियोजना के तहत काम किया जा रहा है। इस लाइन पर शनिवार को स्पीड ट्रायल किया जाएगा।
उसके बाद पूर्वी परिमंडल के संरक्षा आयुक्त द्वारा लाइन का निरीक्षण किया जाएगा।










