Singer Fazilpuriya पर फायरिंग केस में पंजाब का सरपंच गिरफ्तार, शूटर को दिए थे हथियार

निरीक्षक आनंद कुमार इंचार्ज अपराध शाखा सेक्टर-31 की पुलिस टीम ने अपनी कार्रवाई में 07 नवंबर 2025 को भटिंडा, पंजाब से आरोपी बिक्रमजीत सिंह को गिरफ्तार किया। बिक्रमजीत सिंह, निवासी गांव कटोरा, जिला फिरोजपुर (पंजाब) है और वह अपने गांव में सरपंच के पद पर कार्यरत है।

Singer Fazilpuriya :  सिंगर राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया पर हुए जानलेवा हमले के मामले में गुरुग्राम पुलिस की अपराध शाखा सेक्टर-31 ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तार आरोपी गांव का सरपंच है, जिसने वारदात में इस्तेमाल किए गए अवैध हथियार उपलब्ध कराए थे। इस गिरफ्तारी के साथ ही, इस मामले में अब तक कुल 11 आरोपियों को काबू किया जा चुका है।

निरीक्षक आनंद कुमार इंचार्ज अपराध शाखा सेक्टर-31 की पुलिस टीम ने अपनी कार्रवाई में 07 नवंबर 2025 को भटिंडा, पंजाब से आरोपी बिक्रमजीत सिंह को गिरफ्तार किया। बिक्रमजीत सिंह, निवासी गांव कटोरा, जिला फिरोजपुर (पंजाब) है और वह अपने गांव में सरपंच के पद पर कार्यरत है। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि बिक्रमजीत सिंह ने ही अपने साथी गगनदीप को अवैध हथियार मुहैया कराए थे, जिसका उपयोग राहुल फाजिलपुरिया पर गोली चलाने की वारदात को अंजाम देने में हुआ।

आरोपी बिक्रमजीत सिंह को 07 नवंबर को अदालत में पेश किया गया, जहाँ से उसे 03 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया है। पुलिस रिमांड के दौरान उससे इस गिरोह के अन्य सदस्यों और उनके द्वारा अंजाम दी गई अन्य वारदातों के संबंध में गहन पूछताछ की जाएगी।

मुख्य साजिशकर्ता सुनील उर्फ सरधानिया (उम्र-39 वर्ष) है, जिसे गुरुग्राम पुलिस ने 26 अक्टूबर 2025 को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था। आरोपी वर्ष 2024 में फर्जी दस्तावेजों पर पासपोर्ट बनवाकर दुबई के रास्ते मध्य अमेरिका (कोस्टा रिका) भाग गया था और वहीं से इस वारदात की योजना बना रहा था।

पुलिस पूछताछ में यह भी पता चला कि सुनील सरधानिया अपने साथियों के साथ मिलकर गुरुग्राम में रोहित शौकीन की हत्या और एक प्रॉपर्टी डीलर पर जानलेवा हमले जैसी वारदातों को अंजाम देने की योजना बना रहा था।

आरोपी सुनील सरधानिया का आपराधिक रिकॉर्ड बेहद खतरनाक है। उसके खिलाफ हरियाणा (जींद, रोहतक, गुरुग्राम, झज्जर, हिसार, सोनीपत, अम्बाला, भिवानी, पंचकूला) और उत्तर-प्रदेश (बागपत व आगरा) के विभिन्न जिलों में हत्या, हत्या का प्रयास, लूट व डकैती जैसे कुल 24 संगीन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

आरोपी पहले दो मामलों में आजीवन कारावास और 10 वर्ष की सजा काट रहा था, लेकिन भिवानी के एक केस में हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद वह 2024 में फर्जी पासपोर्ट बनवाकर विदेश भाग गया था।

सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर हमला 14 जुलाई 2025 को शाम 05:50 बजे एसपीआर रोड पर हुआ था, जब वे अपनी थार गाड़ी से जा रहे थे। सफेद रंग की टाटा पंच कार में सवार हमलावरों द्वारा चलाई गई गोली कार को न लगकर पास के एक लोहे के पोल पर लगी थी।

इस मामले में गुरुग्राम पुलिस द्वारा अब तक कुल 11 आरोपियों (विशाल, हितेश, गौतम उर्फ छोटू, रमनदीप उर्फ पैट्रोल, शुभम उर्फ काला, शक्ति पांचाल, रामनिवास उर्फ कालू, सुनील सरधानिया, प्रदीप, गगनदीप उर्फ जज, और बिक्रमजीत सिंह) को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने इनके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल की गई गाड़ी और हथियार भी बरामद किए हैं। अभियोग का अनुसंधान जारी है।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!