Police Action : ठेकों के बाहर पी तो खैर नहीं, गुरुग्राम पुलिस का कड़ा संदेश, 80 लोग गिरफ्तार
सार्वजनिक स्थलों पर शराबखोरी पर अंकुश लगाना और सामाजिक शांति बनाए रखना था। कार्रवाई के दौरान, पुलिस टीमों ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीते पाए गए व्यक्तियों को पहले वैधानिक निर्देश दिए।

Police Action : सार्वजनिक स्थानों और शराब के ठेकों के बाहर शराब पीने वालों के खिलाफ गुरुग्राम पुलिस ने सख्त अभियान चलाया है। पुलिस उपायुक्त पश्चिम, श्री करण गोयल के निर्देश पर और सहायक पुलिस आयुक्त अभीलक्ष के नेतृत्व में, पुलिस थाना राजेन्द्रा पार्क, बजघेड़ा और सेक्टर-10 की टीमों ने 27 सितंबर, 2025 को विशेष कार्रवाई की।












