PM Modi: कौन है रामपाल कश्यप ? खुद PM मोदी ने पहनाए जूते

PM मोदी के हरियाणा दौरे का एक वीडियो सामने आ रहा है जिसने सभी का ध्यान खींचा है , और यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है । जिसमें माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक व्यक्ति को अपने हाथों से जूते पहनाते नजर आ रहे हैं।PM Modi
खबरों की माने तो , इस व्यक्ति का नाम रामपाल कश्यप है और वह हरियाणा के कैथल जिले के रहने वाले हैं। रामपाल कश्यप ने 14 साल पहले यह संकल्प लिया था कि जब तक नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री नहीं बन जाते, तब तक वह जूते नहीं पहनेंगे।
आज, जब रामपाल कश्यप को PM मोदी से मिलने का अवसर मिला, तो यह संकल्प पूरा हुआ। वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रधानमंत्री ने उन्हें अपने पास बुलाया, गर्मजोशी से हाथ मिलाया, बगल में बैठाया और एक नया जोड़ा जूते निकालकर उन्हें अपने हाथों से पहनाए।PM Modi
इस भावुक पल के दौरान मौजूद लोग भी अभिभूत हो गए। PM मोदी ने कहा, “रामपाल जी की निष्ठा, उनका समर्पण और उनका प्रेम मेरे लिए बहुत बड़ी प्रेरणा है। यह एक सामान्य व्यक्ति का असाधारण विश्वास है, जो मुझे देश की सेवा के लिए और अधिक समर्पित करता है।” रामपाल कश्यप ने पीएम मोदी से मिलकर अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा, “मैंने जीवन में बहुत कुछ सहा, लेकिन मुझे भरोसा था कि एक दिन मेरा सपना पूरा होगा।PM Modi











