PM Kisan Samman Nidhi Scheme: करोड़ों किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस दिन खाते में आएंगे 2 हजार रुपये

पीएम किसान 20 प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का इंतजार कर रहे किसानों के लिए अच्छी खबर है। पीएम मोदी 2 अगस्त को किसानों के अकाउंट में 2000 रुपये डालेंगे। कृषि मंत्रालय के अनुसार, 2 अगस्त 2025 को यह किस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के वाराणसी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जारी करेंगे।

PM Kisan Samman Nidhi Scheme: पीएम किसान 20 प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme update) का इंतजार कर रहे किसानों के लिए अच्छी खबर है। पीएम मोदी 2 अगस्त को किसानों के अकाउंट में 2000 रुपये डालेंगे। कृषि मंत्रालय की मानें, तो 2 अगस्त 2025 को यह किस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के वाराणसी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जारी करेंगे।

सीधे बैंक खातों में पहुंचेंगे रुपये

जानकारी के मुताबिक, इस योजना के तहत केंद्र सरकार की ओर से पात्र किसानों को 2-2 हजार रुपये की राशि दी जाती है। जो कि सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है। 2 अगस्त को इस वर्चुअल प्रोग्राम से देशभर के लाखों किसान जुड़ेंगे। सरकारी अनुमान की मानें, तो इस बार भी लगभग 9.3 करोड़ किसानों को लाभ मिलेगा। किस्त जारी होने के तुरंत बाद लाभार्थियों को SMS अलर्ट के जरिए इसकी जानकारी दी जाती है।

अब तक कितनी किस्तें जारी हुईं:

दरअसल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत 2019 में हुई थी। इस योजना के तहत पात्र किसानों को हर साल 6 हजार रुपये दिए जाते हैं। ये राशि तीन किस्तों में उनके अकाउंट में भेज दिए जाते हैं। केंद्र सरकार की ओर से अब तक 19 किस्तें किसानों को दे चुकी है। 2 अगस्त को 20वीं किस्त जारी की जाएगी।

ऐसे करें चेक

पीएम किसान की 20वीं किस्त आपके अकाउंट में आई या नहीं, यह जानने के लिए pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं, फिर आप Beneficiary Status पर क्लिक करें, इसके बाद आप अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर या बैंक खाता नंबर डालें और Get Data वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। अब आपकी स्क्रीन पर किस्त का Status दिखने लगेगा।

Manu Mehta

मनु मेहता पिछले लगभग 18 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों (ANI News, News Express, TV 9,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!