59 मकानों पर अवैध रूप से बनी चौथी मंजिल को गिराने की योजना तैयार
Architect ने अवैध रूप से निर्मित मकानों को कब्जा प्रमाण पत्र देने में नियमों को दरकिनार कर लापरवाही बरती गई।एक Architect ने एक ही दिन 28 मकानों को एक ही दिन में कब्जा प्रमाम पत्र दिया गया। इसके अलावा एक और अन्य Architect ने भी गलत तरीके से दो ही दिन में अवैध मकानों को कब्जा प्रमाण पत्र जारी कर दिए।
Gurugram News Network-रोक के बावजूद अवैध रूप से 59 मकानों पर बनाई गई चौथी मंजिल को गिराने के लिए DTP ने योजना तैयार कर ली है। DTP ने अब सभी मकान मालिकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब भी मांगा गया है। जबकि DTP के सर्वे में सामने आया है कि इनमें से 15 मकानों में चौथी मंजिल पर परिवारों ने रहना भी शुरू कर दिया है।
DTP के सर्वे अनुसार अंसल वर्षालिया में 23 मकान, साउथ सिटी-एक में चार, डीएलएफ-फेज एक में तीन, साउथ सिटी-दो में पांच, डीएलएफ फेज-दो में चार, सुशांत लोक-एक में तीन, मालिबू टाउन में तीन, डीएलएफ फेज-पांच, ग्रीनवुड सिटी, आरोन विला, मेफिल्ड गार्ड, पालम विहार, अंसल असेंशिय सोहना के सेंट्रल पार्क में एक/एक,अनंतराज एस्टेट में छह मकानों में चौथी मंजिल का अवैध रूप से निर्माण हुआ है। इन सभी मकानों का Occupation certificate रद्द किया जा चुका है।
जांच के दौरान सामने आया है कि Architect ने अवैध रूप से निर्मित मकानों को कब्जा प्रमाण पत्र देने में नियमों को दरकिनार कर लापरवाही बरती गई।एक Architect ने एक ही दिन 28 मकानों को एक ही दिन में Occupation certificate दिया गया। इसके अलावा एक और अन्य Architect ने भी गलत तरीके से दो ही दिन में अवैध मकानों को Occupation certificate जारी कर दिए।
डीटीपी ने गलत तरीके से Occupation certificate करने वाले 18 Architect को हरियाणा के सभी विभागों में ब्लैक लिस्ट करने की तैयारी की जा रही है। इन्हें एचएसवीपी, एचएसआईआईडीसी, मानेसर और गुरुग्राम नगर निगम, जीएमडीए और नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग में भी किया जाएगा।