ड्रोन से अरावली की पहाड़ियों में शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, 7 गिरफ्तार
सोहना के पास गांव रिठौज में ड्रोन से निगरानी शुरू की और कच्ची शराब बनाने की लोकेशन मिलने के बाद एसीपी सोहना ने टीम के साथ छापेमारी की।मौके से ने सच्चे, गंगा, मनोज, अनिल, खेमचंद सभी निवासी रिठौज व मुंशीराम निवासी सहजावास, गुरुग्राम को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 50 लीटर कच्ची शराब, आठ अलग अलग ड्रमों में कुल 1600 लीटर लाहण, 2 ड्रम (लोहे), आठ खाली ड्रम (प्लास्टिक), 3 प्लास्टिक कैन खाली, तीन प्लास्टिक कैनभरी हुई समेत एक पतीला भी बरामद हुआ है।
Gurugram News Network-अरावली के पहाड़ों में अवैध रूप से बनाई जा रही कच्ची शराब का गुरुग्राम पुलिस ने ड्रोन की निगरानी से साक्ष्य जुटा कर भंडाफोड़ किया। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में कच्ची शराब बरामद करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है।इनमें एक नाबालिग भी शामिल है, आरोपी बीते काफी दिनों से शराब बनाने का काम कर रहे थे,लेकिन पुलिस को सटिक लोकेशन नहीं मिलने के कारण पकड़ने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।
ऐसे में गुरुग्राम पुलिस ने सोहना के पास गांव रिठौज में ड्रोन से निगरानी शुरू की और कच्ची शराब बनाने की लोकेशन मिलने के बाद एसीपी सोहना ने टीम के साथ छापेमारी की।मौके से ने सच्चे, गंगा, मनोज, अनिल, खेमचंद सभी निवासी रिठौज व मुंशीराम निवासी सहजावास, गुरुग्राम को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 50 लीटर कच्ची शराब, आठ अलग अलग ड्रमों में कुल 1600 लीटर लाहण, 2 ड्रम (लोहे), आठ खाली ड्रम (प्लास्टिक), 3 प्लास्टिक कैन खाली, तीन प्लास्टिक कैनभरी हुई समेत एक पतीला भी बरामद हुआ है।
आरोपियों द्वारा अवैध रूप से शराब की भट्टी लगाकर कच्ची शराब निकालने पर एक्साइज एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस से बचने के लिए आरोपियों ने पहाड़ी के सुनसान एरिया में भट्ठी लगाई हुई थी।पुलिस को वहां तक तक पहुंचने के रास्ते भी कच्चे मिले।