Peon Driver Honored : चपरासी और ड्राइवरों ने किए ऐसे उत्कृष्ट कार्य, स्वतंत्रता दिवस पर हुए सम्मानित, देखें पूरी लिस्ट
कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने अनेकों रंगारंग कार्यक्रम किए जिसमें हज़ारों बच्चों ने भाग भी लिया । कार्यक्रम के बाद पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम किया गया, जिसमें अपने अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को कृषि मंत्री ने सम्मानित किया ।

Peon Driver Honored : देश आज अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहा है । देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली के लाल किला पर तिरंग फहराया तो वहीं गुरुग्राम में जिला स्तरीय कार्रक्रम में हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने ताऊ देवीलाल स्टेडियम में तिरंगा फहराया ।
कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने अनेकों रंगारंग कार्यक्रम किए जिसमें हज़ारों बच्चों ने भाग भी लिया । कार्यक्रम के बाद पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम किया गया, जिसमें अपने अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को कृषि मंत्री ने सम्मानित किया । गुरुग्राम के अलग अलग क्षेत्रों में काम करने वाले कुल 54 लोगों को सम्मानित किय गया ।
हरियाणा के कृषि मंत्री द्वारा सम्मानित होने वालों में सरकारी कार्यालयों में काम करने वाले 3 ड्राइवर और 2 चपरासी भी शामिल हैं जिन्हें उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया है ।
स्वतंत्रता दिवस पर अपने उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित होने वाले लोगों की जिला प्रशासन द्वारा एक लिस्ट जारी की गई जिसमें बताया गया कि किस व्यक्ति ने क्या उत्कृष्ट कार्य किया है ।
सम्मानित होने वालो में जिला विकास एंव पंचायत दफ्तर के ड्राइवर सोमनाथ जिन्होंने अपने क्षेत्र में भूमिका और जिम्मेदारियों के अनुसार सौंपे गए कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया ।
इसी प्रकार खंड विकास एंव पंचायत अधिकारी के दफ्तर में चपरासी के तौर पर काम करने वाले अमित कुमार को भी सम्मानित किया गया है । क्योंकि इन्होंने अपने चपरासी की पोस्ट के साथ साथ डिस्पैच संबंधी क्लर्किल कार्य, डाक फाइल मूवमेंट, रजिस्टर कार्य और वाउचर, बिल और लेजर जैसे खातों में परिसंपत्तियों को भी संभालता है ।
जिला सूचना एंव जनसंपर्क कार्यालय के ड्राइवर सिजेन्द्र को भी उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया । इस प्रकार ड्राइवर राजेश कुमार और चपरासी बंसी लाल को भी सम्मानित किया गया है ।
इनके अलावा कार्यक्रम में पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, नागरिक सुरक्षा विभाग, खेल विभाग, दमकल विभाग, छात्र, खिलाड़ी, सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया है ।
देखिए सम्मानित किए गए लोगों की लिस्ट
