शहर

होम आइसोलेशन में मरीज़ों अब ज्य़ादा ध्यान रखा जाएगा

Gurugram News Network – गुरूग्राम जिले में होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वास्थ्य का अब ज्यादा ध्यान रखा जाएगा। इसके लिए विभिन्न प्रकार की टीमों का गठन करके उन्हें जिम्मेवारी सौंपी गई है। इस बारे में जानकारी देते हुए उपायुक्त अमित खत्री ने बताया कि जिला में कोरोना संक्रमित मरीजों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए 11 सदस्यीय टीम गठित की गई है। इस टीम में उप सिविल सर्जन सहित चिकित्सा अधिकारियों तथा सहायक चिकित्सा अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है जिसका इंचार्ज उप-सिविल सर्जन डा.विनीत यादव को बनाया गया है ।

उन्होंने बताया कि होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के स्वास्थ्य  संबंधी जानकारी टीम के सदस्यों द्वारा फोन पर ली जाएगी और यदि मरीज को कोई दिक्कत होगी तो उसी अनुसार उसका समाधान किया जाएगा । मरीज की स्थिति गंभीर प्रतीत हुई तो उसको अस्पताल में शिफ्ट करवा दिया जाएगा । डॉक्टरों की इस टीम के सदस्य प्रातः 9 बजे से सांय 5 बजे के बीच में मरीजों से संपर्क करेंगे और उनका हालचाल जानेंगे। इसमें 6 डॉक्टर रोजाना फोन पर इन मरीजों से संपर्क करेंगे और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेंगे जबकि तीन डॉक्टर वैकल्पिक दिनों में यानि एक दिन छोड़कर मरीजों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं सुनेंगे।

उन्होंने बताया कि जिन 6 डॉक्टरों की रोजाना ड्यूटी लगाई गई हैं उनमें डॉ दिव्या, डॉ. दीप्ति, डॉ. सोनिका, डॉ. सपना , डॉ. निकिता तथा डॉ. सुरेश यादव शामिल हैं। इसी प्रकार, डॉ. नवीन, डॉ. काजल कुमुद तथा डॉ.वरूण की एक दिन छोड़कर ड्यूटी लगाई गई हैं। उन्होंने बताया कि डॉक्टरों की इस मॉनीटरिंग टीम के अलावा 24 आयुष चिकित्सकों की भी ड्यूटी लगाई गई है जो होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमित मरीजों के घरों पर जाकर उनके स्वास्थ्य की जांच करेंगे। इन चिकित्सकों के साथ एएनएम तथा फार्मासिस्ट भी होंगे। यह टीम पूरे कोरोना संक्रमण काल में मरीज के घर पांच बार विजिट करेगी। यही नहीं, पहले से आशावर्कर तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की गठित रैपिड रिस्पांस टीम (आरआरटी) भी मरीजों के घर पर जाकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेगी ।

जिला के ग्रामीण क्षेत्र में 138 आरआरटी टीमें तथा शहरी क्षेत्र में 143 टीमें लगी हुई हैं जो मरीज की को- मॉर्बिडिटी अर्थात् पहले से उसके शरीर में व्याप्त बिमारी का ब्यौरा लेने के साथ साथ उसके शरीर का तापमान और ऑक्सीमीटर से रक्त में ऑक्सीजन की मात्रा को चैक करेंगी। इसके अलावा,होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन द्वारा हैल्पलाइन नंबर- 1950 अलग से चलाया जा रहा है। यह हैल्पलाइन नंबर 24 घंटे संचालित हो रही है जिस पर लोग कोरोना संबंधी सूचना का आदान प्रदान कर सकते हैं। इस हैल्पलाइन नंबर पर लोगों की सुविधा के लिए अलग-अलग शिफ्टों में ऑपरेटरों की ड्यूटी लगाई गई हैं । इसके साथ ही यदि व्यक्ति को स्वयं में कोरोना संक्रमण संबंधी लक्षण दिखाई दे तो वे इस नंबर पर फोन करके जिला में लगाए जा रहे निःशुल्क एंटीजन टेस्टिंग कैंपों के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker