Pataudi Rewari Road : अड़चने हुईं दूर, अगले महीने द्वारका एक्सप्रेसवे से वज़ीरपुर की सड़क हो जाएगी पूरी
इस हाइवे के वजीरपुर से द्वारका एक्सप्रेसवे के बीच आ रही सभी अड़चनो को दूर कर लिया गया है । करीब 43 किलोमीटर के इस पूरे नेशनल हाइवे को लगभग एक हज़ार करोड़ रुपए की लागत से बनाया जा रहा है ।

Pataudi Rewari Road : गुरुग्राम में सड़कों की बेहतर कनेक्टिविटी के लिए बनाए जा रहे नए पटौदी रेवाड़ी नेशनल हाइवे के एक हिस्से को अगले महीने आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा । NHAI के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि अगल महीने वज़ीरपुर से द्वारका एक्सप्रेसवे वाले हिस्से को अगले महीने जनता के लिए खोल दिया जाएगा । साथ ही इसी साल दिसंबर तक हाइवे को पूरा कर लिया जाएगा ।
इस हाइवे के वजीरपुर से द्वारका एक्सप्रेसवे के बीच आ रही सभी अड़चनो को दूर कर लिया गया है । करीब 43 किलोमीटर के इस पूरे नेशनल हाइवे को लगभग एक हज़ार करोड़ रुपए की लागत से बनाया जा रहा है । ये National Highway No. 352-WA को द्वारका एक्सप्रेसवे के नजदीक सेक्टर 88 के पास से वजीरपुर तक अगले महीने खोल दिया जाएगा ।

ये हाइवे सेक्टर 88 के पास से द्वारका एक्सप्रेसवे से शुरु होता है जो वजीरपुर, गुरुग्राम पटौदी रोड़ और पटौदी से होता हुआ रेवाड़ी की तरफ जाता । इस हाइवे पर लगभग 25 फ्लाइओवर और अंडरपास तैयार किए गए हैं । अभी के मौजूदा समय में गुरुग्राम से रेवाड़ी का सफर लगभग डेढ घंटे से ज्यादा का है । इस पूरे हाइवे के तैयार हो जाने के बाद ये सफर मात्र 40 मिनट का रह जाएगा ।
द्वारका एक्सप्रेसवे से वजीरपुर तक लगभग 6 किलोमीटर के हिस्से के बीच में हाइटेंशन तारें आ रही थी जिनको शिफ्ट करने का काम शुरु कर दिया गया है । यहां से तीन हाइटेंशन की लाइनें जा रही थी जिनमें से दो लाइनों को तो शिफ्ट भी किया जा चुका है । बची हुई एक 400 केवीए की लाइन को ट्रांसफर करने का काम चल रहा है ।

एचएसवीपी की तरफ से पुराने बरसाती नाले को भी तोड़ा जा रहा है, इस नाले की वजह से सर्विस लेन को बनाने में अड़चन आ रही थी । NHAI के अधिकारियों ने मिलकर मुख्य सलाहकार डीएस ढेसी और जीएमडीए के अधिकारियों के साथ मिलकर इस नाले को भी तोड़ने का काम शुरु करवा दिया है । जल्द ही ये अड़चने दूर हो जाएंगी तो अगले महीने से द्वारका एक्सप्रेसवे से वजीरपुर तक के हिस्से को शुरु कर दिया जाएगा ।










