Operation Shield: हरियाणा में आज सभी जिलों में होगा ब्लैकआउट, यहां जानें सही समय
Operation Shield: रॉकेट मिसाइल और ड्रोन अटैक जैसे हवाई हमलों से बचने और युद्द होने की स्थिति में रेस्क्यू के लिए ऑपरेशन शील्ड के तहत हरियाणा में मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट होगा।

Operation Shield: रॉकेट मिसाइल और ड्रोन अटैक जैसे हवाई हमलों से बचने और युद्द होने की स्थिति में रेस्क्यू के लिए ऑपरेशन शील्ड के तहत हरियाणा में मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट होगा। मॉक ड्रिल शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक होगा। वहीं ब्लैकआउट के लिए रात 8 बजे से 8 बजकर 15 मिनट तक का समय तय किया गया है

इसके अलावा पाकिस्तान से सटे पंजाब में आज मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट होगा। यहां भी ब्लैकाआउट के लिए रात 8 बजे का समय तय किया गया है। पंजाब के 6 बॉर्डर जिलों सहित पूरे प्रदेश में मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट होगा।
हरियाणा सरकार के ऑपरेशन शील्ड से जुड़ी 6 अहम बातें…
सबसे पहले सायरन बजेगा: शाम5 बजे एक साथ पूरे प्रदेश में सायरन बजाए जाएंगे। यह सायरन आम जनता के लिए हवाई हमले या ड्रोन अटैक की सूरत में संकेत होगा। इस दौरान एयरफोर्स के साथ बने कंट्रोल रूम की हॉटलाइन का भी परीक्षण किया जाएगा।
शाम 5 बजे शुरू होगी मॉक ड्रिल: गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा ने बताया कि हरियाणा के सभी 22 जिलों में आज शाम 5 बजे से मॉक ड्रिल शुरू होगी। ये मॉक ड्रिल शाम 5 बजे से शुरु होकर रात 9 बजे तक चलेगी। इस दौरान जख्मियों की मदद के लिए एम्बुलेंस और आग लगने की सूरत में फायर ब्रिगेड का रिस्पांस टाइम देखा जाएगा।











