Gurugram Crime News: गुरुग्राम में ऑनलाइन गाड़ी ठगी रैकेट का भंडाफोड़, लिवइन कपल 2 करोड़ की धोखाधड़ी में गिरफ्तार

गुरुग्राम की मिलेनियम सिटी में ऑनलाइन गाड़ी ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है, जिसमें एक लिव-इन कपल पर करीब 2 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है। आरोपी जगमीत सिंह उर्फ सूरज लांबा और अमृता कौर को साइबर क्राइम वेस्ट पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।

Gurugram Crime News: गुरुग्राम की मिलेनियम सिटी में ऑनलाइन गाड़ी ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है, जिसमें एक लिव-इन कपल पर करीब 2 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है। आरोपी जगमीत सिंह उर्फ सूरज लांबा और अमृता कौर को साइबर क्राइम वेस्ट पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।Gurugram Crime

पुरानी गाड़ियों की खरीद-फरोख्त के बहाने लोगों से बात कर आरोपी रुपये ऐंठ लेते थे। दोनों अभी तक 15 मामलों में करीब दो करोड़ रुपये की ठगी कर चुके हैं। आरोपी सेक्टर-77 के जगमीत सिंह उर्फ सूरज लांबा और अमृता कौर को कोर्ट में पेश कर पुलिस ने दो दिन का रिमांड हासिल किया है। Gurugram Crime

पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि साइबर क्राइम वेस्ट थाना पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक शख्स के साथ गाड़ी खरीदने का लालच देकर ठगी कर ली गई है। शिकायतकर्ता ने बताया कि कॉल के जरिए आरोपी ने उन्हें फॉरच्यूनर गाड़ी खरीदने का लालच दिया। Gurugram Crime

गाड़ी दिखाने के बाद 50 हजार रुपये एडवांस ट्रांसफर करवाए और फिर अलग-अलग बहानों से उनसे और रुपये ऐंठे गए। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। एसीपी साइबर क्राइम प्रियांशु दीवान के नेतृत्व में इंस्पेक्टर संदीप कुमार की टीम ने गुरुवार को दोनों आरोपियों को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया।Gurugram Crime

आरोपियों ने बताया कि वह लिवइन रिलेशनशिप में किराए के फ्लैट में रहते हैं। इसका हर महीने का किराया 50 हजार रुपये है। दोनों इंटरनेट पर महंगी गाड़ियों के विज्ञापन देखकर मालिक से संपर्क करते थे। Gurugram Crime

गाड़ी बुक करने के बाद विज्ञापन हटवाकर खुद मालिक बनकर इंटरनेट पर नया विज्ञापन डालते और खरीदारों से रुपये ठग लेते। ठगी का पैसा एक जूलर के खाते में डालकर गहने खरीदते और उसे दिल्ली में बेच देते। आरोपी महिला ठगी की साजिश रचने और इंटरनेट पर विज्ञापन डालने में शामिल थी। Gurugram Crime

पुलिस जांच में पता चला कि जगमीत सिंह पहले भी इनोवा गाड़ी की ठगी के मामले में भौंडसी जेल में 30 दिन और फॉरच्यूनर ठगी के मामले में पंजाब की जालंधर जेल में 45 दिन रह चुका है। उसके खिलाफ साइबर ठगी के 6 मामले दर्ज हैं।Gurugram Crime News

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!