गाडी पार्किंग को लेकर हुआ विवाद खूनी संघर्ष में बदला
Gurugram News Network- खाली प्लॉट पर गाडी खड़ी करने को लेकर हुआ विवाद इतना बढ गया कि यह खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया I तीन महिलाओं समेत 11 लोगों ने युवक को बुरी तरह से पीटा I सूचना मिलते ही बादशाहपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है I
नूरपुर झाडसा निवासी प्रदीप यादव ने बताया कि 17 जून की रात को वह अपनी गाडी खाली प्लाॅट पर खडा कर रहे थे I इस दौरान पडोस में रहने वाले छोटे लाल, साहिल उससे गाली गलौज करने लगे I बहस के बाद प्रदीप अपने घर चले गए I कुछ देर बाद कुछ महिलाएं व अन्य लोगों की घर के बाहर गाली गलोच होने की आवाज सुनी और बाहर आए I
बाहर आते ही छोटे लाल, साहिल, मिथुन, शिवकुमार उर्फ कलूटी, जगबीर, पुनता, शर्मिला, सुश्मा समेत तीन ने हमला कर दिया जिसमें वह लहूलुहान होकर नीचे गिर गए I शोर सुनकर एकत्र हुए ग्रामीणों ने उसे बचाते हुए पुलिस को सूचना दी I बादशाहपुर थाना पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है I पुलिस मामले की जांच कर रही है I