बुजुर्ग महिला को दिन-दिहाड़े बंधक बनाकर हथियार के बल पर लूट
Gurugram News Network- शहर में पाॅश एरिया में यदि बुजुर्ग घर पर अकेले रह रहे हैं तो सावधान हो जाइए I सेक्टर-14 क्षेत्र में मकान किराए पर लेने के बहाने घर में घुसे दो बदमाशों ने महिला को बंधक बनाकर मारपीट करने व हथियार के बल पर मारपीट करने का मामला सामने आया है I महिला का बेटा जब घर पर पहुंचा तो आरोपी मौके से बिना नंबर की बाइक लेकर फरार हो गए I सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी I
सेक्टर-47 निवासी राजेंद्र सिंह यादव ने बताया कि उनकी मां ओमवती सेक्टर-14 में रहती हैं I 18 जून की दोपहर को उन्हें फोन आया था कि दो युवक मकान किराए पर लेने आए हैं जो स्वयं को लखनऊ का निवासी बता रहे हैं I यह लोग काफी अधिक पूछताछ कर रहे हैं I इस पर वह करीब दो घंटे बाद अपनी मां के घर पहुंचे तो हर वक्त खुला रहने वाला मेन गेट अंदर से बंद था I जब घंटी बजाई तो अंदर से एक युवक आया जो पूछताछ करने लगा I काफी प्रयास के बाद युवक ने गेट खोला I अंदर प्रवेश करते ही जब राजेंद्र ने युवकों को मकान मालिक होने की बात बताई तो वह मौके से एक बाइक पर भाग गए I इस बाइक पर नंबर प्लेट नहीं लगी थी I
राजेंद्र ने पुलिस को बताया कि जब वह अंदर गए तो घर का सामान बिखरा हुआ था I मास्टर बैडरूम में उनकी मां को बदमाशों ने बांधा हुआ था I मुंह पर टेप लगाई हुई थी I टेप हटाकर जब राजेंद्र ने अपनी मां से पूछा तो उन्होंने बताया कि आरोपियों ने उन्हें चाकू व पिस्तौल दिखाकर बंधक बना लिया I उनसे मारपीट कर अलमारियों की चाबी ले ली I उनके हाथ से सोने की 6 चूडियां उतरवाने के साथ पर्स में रखे 9 हजार रुपए, मोबाइल लेकर फरार हो गए I घटना की सूचना उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम को दी I पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है I