प्लाट बेचने के नाम पर कारोबारी से डेढ़ करोड़ की ठगी
Gurugram News Network- दिल्ली के कारोबारी को सुशांत लोक में फ्लोर बेचने के नाम पर डेढ़ करोड़ रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने रुपए लेने के बाद उनसे बात तक करनी बंद कर दी है। सुशांत लोक थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, दिल्ली के पंजाबी बाग निवासी हंसराज (69) ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका कैमिकल का कारोबार है। साल 2018 जनवरी में उनकी मुलाकात गुरबाणी कौर व जसमीत सिंह से हुई थी। इस दौरान उन्होंने बताया कि वह एक बिल्डर है और बहुत अच्छी क्वालिटी का मकान बनाते हैं। मकान बनाने के बाद वह फ्लोर बेचते हैं। जसमीत सिंह ने उनको झांसा दिया कि उसकी पत्नी के नाम एक प्लॉट DLF कुतुब एन्क्लेव गार्डन विला में 270 वर्ग गज का है, जिसमें निर्माण चल रहा है।
प्लॉट को दिखाने के बाद बोला कि अगर वह खरीदते हैं, तो काफी अच्छे रेट पर उनको दिलवा देगा। सौदा तय होने के बाद उन्होंने मकान में दूसरा फ्लोर को 1.74 करोड़ में बुक कर लिया। एग्रीमेंट करने के बाद ब्याना के तौर पर 39 लाख रुपए दिए। उसके बाद अलग-अलग समय पर पूरे डेढ़ करोड़ रुपए दे चुके है, लेकिन अब वह न तो फ्लोर की रजिस्ट्री करवा रहे। जब रजिस्ट्री करवाने के लिए ज्यादा जोर देने पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी भी दी। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने मकान पर लोन भी लिया हुआ है और कई लोगों से ऐसे धोखाधड़ी की हुई है।