प्रेमिका के साथ मरने के लिए ट्रेन के आगे कूदा था युवक
Gurugram News Network- ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान देने वाला युवक अपनी प्रेमिका के साथ मरने के लिए आया था। वह प्रेमिका के साथ ट्रेन के आगे कूदा था, लेकिन प्रेमिका बच गई। उसे चोटें लगी हैं। पुलिस को दिए घायल युवती ने दिए बयान के बाद पूरा खुलासा हुआ है। उधर, पुलिस ने मृतक युवक का शव पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। युवती ने पुलिस को बताया की मृतक उसे भी जबरन अपने साथ रेलवे ट्रैक पर खींच लाया था।
सोमवार को दिल्ली से रेवाड़ी ओर जा रही दुरंतो एक्सप्रेस की चपेट में एक युवक-युवती आ गए थे। ट्रेन के झटके से युवक नजदीक गड्ढे में गिर गया था। युवती पटरियों के बीच आ गई थी। काफी मशक्कत के बाद युवक का शव गड्ढे से निकाला था। मामले में छानबीन आगे बढ़ी तो पूरी सच्चाई सामने आ गई। युवक-युवती के बीच कई साल से संबंध थे। दोनों के गांव आसपास ही हैं। जीआरपी के अनुसार दोनों में प्रेम संबंध थे। लेकिन युवती को जब पता चला कि युवक शराब पीता है तो उसने शादी करने से इंकार कर दिया था। जिससे युवक परेशान था। वह कहता था कि यदि मुझसे शादी नहीं करोगी तो किसी और से भी शादी नहीं करने देगा। यही सोचकर वह युवती को साथ लेकर ट्रेन के आगे जान देने के लिए ट्रैक पर खड़ा हो गया था। जीआरपी थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह का कहना है कि युवक के परिजनों ने किसी के खिलाफ कोई शिकायत नहीं दी है। युवक गुड़गांव में किसी नौकरी की तलाश में आया था।