Gurugram News Network

शहर

दिल्ली से ज्यादा जहरीली हुई शहर की आबोहवा

Gurugram News Network- शहर में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण से आबोहवा जहरीली हो रही है। वीरवार को शहर में प्रदूषण का स्तर सामान्य से 4 गुणा ज्यादा रिकॉर्ड किया गया। वीरवार को गुरुग्राम का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 215 रिकॉर्ड किया गया। जबकि मानेसर का एक्यूआई 238 रिकॉर्ड किया गया। वहीं दिल्ली का AQI 199 रहा। दिल्ली-एनसीआर में सबसे साफ हवा दिल्ली की रही। इसके अलावा फरीदाबाद का AQI 203,नोएडा का AQI 209,गाजियाबाद का AQI 262 रहा।

शहर में प्रदूषण रोकने के लिए EPCA ने आदेश जारी किए थे। इसके बाद DC डॉ यश गर्ग ने सभी विभागों को निर्देश देकर नोडल अफसर नियुक्त कर प्रदूषण रोकने के निर्देश देते हुए डेली रिपोर्ट मांगी थी, इसके बावजूद भी शहर में प्रदूषण रोकने के कोई इंतजाम नहीं हो रहे है। वीरवार को शहर में कई जगह कूड़ा जलते दिखाई दिया। इसे बुझाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया। आग बुझने के बाद यहां से राख उड़ने लगी। इसके अलावा शहर में कई जगह सड़क पर धूल भी उड़ती रही।

Related Articles

Check Also
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker