Old Pension Scheme: बुढ़ापा पेंशन पाने वालों के लिए बड़ी खबर, जल्दी कर ले यह काम वरना कट जाएगी पेंशन 

Old Pension Scheme:  राष्ट्रीय वृद्धावस्था Pension  योजना के तहत Pension पा रहे 61 लाख लाभार्थियों का सत्यापन कराया जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार नए वित्तीय वर्ष 2025-26 में हर कीमत पर पात्रों को ही इसका लाभ मिले इस पर जोर दे रही है।Old Pension Scheme

ऐसे में सत्यापन कर अपात्र लोगों के नाम सूची से काटे जाएंगे। वहीं ऐसे वृद्ध जिनकी बीते दिनों मृत्यु हो गई है, उनका नाम भी सूची से हटाया जाएगा। 25 मई तक सत्यापन का कार्य पूरा किया जाएगा। हर गांव के 25 सबसे निर्धन परिवारों को योजना में शामिल किया जाएगा।Old Pension Scheme

समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण के मुताबिक, सरकार बुजुर्गों की सुरक्षा, सम्मान और स्वास्थ्य के प्रति प्रतिबद्ध है। 60 वर्ष से अधिक आयु के वह वृद्धजन जिनकी वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्रों में 46,080 रुपये व शहरी क्षेत्रों में 56,460 रुपये से कम है, वह इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में बीडीओ और शहरी क्षेत्रों में एसडीएम के माध्यम से इनके सत्यापन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।Old Pension Scheme

सत्यापन में किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो इसका भी पुख्ता इंतजाम किया गया है। 10 प्रतिशत डाटा का क्रॉस वेरिफिकेशन की जिम्मेदारी मंडलीय उप निदेशकों और जिला समाज कल्याण अधिकारियों को दिया गया है। जीरो पावर्टी अभियान के तहत पेंशन योजना से जोड़ने की कार्यवाही जारी है।Old Pension Scheme

पात्र पाए जाने पर उन्हें जून महीने में पहली किश्त जारी की जाएगी। Pension  वितरण को पारदर्शी बनाने के लिए लाभार्थियों के आधार कार्ड व उसके मोबाइल नंबर से प्रमाणीकरण और बैंक खातों से उसे लिंक कराया गया गया। एकीकृत पोर्टल की मदद से भुगतान करने की व्यवस्था की गई है, ताकि कोई भी व्यक्ति एक से अधिक Pension  का लाभ न ले सके। मालूम हो कि यूपी में वृद्धावस्था Pension  के रूप में हर महीने एक हजार रुपये की धनराशि दी जा रही है।Old Pension Scheme

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!