Old Gurugram Metro Route के दूसरे चरण के लिए अगले महीने जारी होंगे टेंडर, Elevated होगा कॉरिडोर
GMRL के अधिकारी ने बताया कि अगले साल के शुरुआती महीने जनवरी में ही ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो रुट के पहले चरण के पिलर दिखने शुरु हो जाएंगे

Old Gurugram Metro Route : ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो रुट पर दूसरे फेज का कॉरिडोर एलिवेटेड बनाया जाएगा । ये फैसला गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (GMRL) ने अपने अध्ययन के बाद लिया है । ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो रूट का दूसरा चरण पहले अंडरग्राउंड बनने वाला था लेकिन सर्वे के बाद जीएमआरएल ने इसे एलिवेटेड बनाने का फैसला लिया है । इसके पीछे के कारण जल्द ही शहरी एवं आवास मंत्रालय को बता दिए जाएंगे ।
गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड के अधिकारियों ने बताया कि ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के कुल 31.5 किलोमीटर लंबी लाइन के 15.3 किलोमीटर के हिस्से पर पहले चरण का निर्माण कार्य शुरु किया जा चुका है । अगले 30 दिनों में दूसरे चरण में निर्माण कार्य के लिए टेंडर अलॉट कर दिए जाएंगे । टेंडर की प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में चल रही है ।
जीएमआरएल के अधिकारी ने बताया कि पहले दूसरे चरण के मेट्रो रुट को अंडरग्राउंड बनाया जाना था लेकिन अब फैसला लिया गया है इस रुट को एलिवेटेड बनाया जाएगा । इसके पीछे अधिकारियों ने बताया कि अगर इस रुट को अंडरग्राउंड किया जाता है तो इस प्रोजेक्ट की कीमत दोगुनी हो जाती है और अंडरग्राउंड मेट्रो बनाने के लिए सड़कों को उखाड़ना पड़ेगा जिसकी वजह से गुरुग्राम में जाम की समस्या पैदा हो जाएगी ।
राव नरबीर ने अंडरग्राउंड मेट्रो का दिया था सुझाव
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो रुट पर दूसरे चरण का निर्माण अंडरग्राउंड करने की सिफारिश की थी । राव नरबीर सिंह ने सुझाव दिया था कि जिस रुट से मेट्रो लाइन गुजरनी है उस रुट पर कई जगहों पर सड़के मात्र 30 मीटर चौड़ी हैं । अगर मेट्रो लाइन एलिवेटेड बनाई जाती है तो अगले दो तीन साल तक निर्माण के दौरान लोगों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ेगा । इसी सिफारिश के बाद जीएमआरएल ने इस रुट पर सर्वे किया था ।

जनवरी में दिखने लगेंगे मेट्रो पिलर
GMRL के अधिकारी ने बताया कि अगले साल के शुरुआती महीने जनवरी में ही ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो रुट के पहले चरण के पिलर दिखने शुरु हो जाएंगे । अधिकारी ने बताया कि जनवरी महीने के अंत तक इस रुट पर लगभग 35 पिलर बनकर तैयार हो जाएंगे । सेक्टर 33 के ट्रांसपोर्ट नगर में कास्टिंग यार्ड में मेट्रो के तहत निर्माण कार्य भी शुरु किया जा चुका है । यू गार्डर भी तैयार किए जा रहे हैं जो कि निर्धारित समय से पहले ही तैयार कर लिए जाएंगे ।











