Old Gurugram Metro : गुजरात से गुरुग्राम पहुंची ‘मेट्रो’ मशीन, इसी सप्ताह होगा भूमिपूजन !

गुरुग्रामवासियों को जो बरसों से इंतजार था वो घड़ी अब बेहद नजदीक आ चुकी है । आने वाली 5 सितंबर को गुरुग्राम में सीएम नायब सिंह सैनी ग्रीवेंस कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करने वाले हैं

Old Gurugram Metro : गुरुग्राम वासियों के लिए एक खुशखबरी है । पुराने गुरुग्राम में मेट्रो रुट पर शुभारंभ इसी सप्ताह होने वाला है । मेट्रो रुट के लिए जमीन के अंदर खुदाई करने वाली मशीन गुजरात से गुरुग्राम पहुंच चुकी है । अधिकारियों ने जानकारी दी है कि जिला प्रशासन से भूमि पूजन के लिए जगह की मांग की गई है, जहां पर जनसभा भी आयोजित की जा सके ।

गुरुग्रामवासियों को जो बरसों से इंतजार था वो घड़ी अब बेहद नजदीक आ चुकी है । आने वाली 5 सितंबर को गुरुग्राम में सीएम नायब सिंह सैनी ग्रीवेंस कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करने वाले हैं । उम्मीद है कि इसी दिन पुराने गुरुग्राम में बनने वाले मेट्रो रुट का भूमि पूजन भी किया जाएगा ।

भूमि पूजन के बाद एक जनसभा को भी आयोजित करने की प्लानिंग की जा रही है । इसीलिए जीएमआरएल (Gurugram Metro Rail Limited) के अधिकारियों ने HSVP (Haryana Shahri Vikas Pradhikaran) से गुरुग्राम के सेक्टर 29 में लेजर वैली ग्राउंड या सेक्टर 38 के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में जनसभा के लिए उपयुक्त बताया है ।

साथ ही सेक्टर 44 में जीएमडीए कार्यालय के सामने भूमि पूजन समारोह के दौरान टेंट लगाने के लिए 1200 वर्ग मीटर की जमीन मांगी गई है । भूमि पूजन के बाद मेट्रो का काम शुरु कराने के लिए गुजरात से मशीन को भी गुरुग्राम मंगवाया गया है जो कि जीएमडीए कार्यालय के सामने आ चुकी है ।

गुजरात से गुरुग्राम पहुंची पाइलिंग मशीन

गुरुग्राम के मिलेनिमय सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से सेक्टर 9 तक बनने वाले मेट्रो रुट के पहले चरण के लिए जिस कंपनी को ठेका दिया गया है उस कंपनी ने ही गुजरात के सूरत में मेट्रो का काम किया है इसीलिए कंपनी ने सूरत से पाइलिंग मशीन को गुरुग्राम मंगा लिया है जिसको यहां पहुंचने में सात दिन लगे ।

इस मशीन के जरिए जमीन के 180 मीटर नीचे तक खुदाई की जा सकती है । कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि इस मशीन के जरिए 12 घंटे में ही खुदाई करके एक पिलर को खड़ा किया जा सकता है । जानकारी के अनुसार पहले चरण में 15.2 किलोमीटर लंबाई की मेट्रो लाइन को बनाने के लिए लगभग 40 मीटर पर एक पिलर खड़ा किया जाएगा, जिसके तहत पहले चरण में 14 मेट्रो स्टेशन तैयार किए जाएंगे ।

पहले चरण में होंगे ये 14 स्टेशन (Old Gurugram Metro Route)

ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो रुट में पहले चरण के लिए 14 प्रस्तावित मेट्रो स्टेशन रखे गए हैं । ये पहला चरण लगभग 15.2 किलोमीटर लंबा होने वाला है । जो कि गुरुग्राम के मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से लेकर सेक्टर 9 मेट्रो स्टेशन तक होगा ।

  • Millennium City Centre (Interchange)

  • Sector 45

  • Cyber Park

  • Sector 47

  • Subhash Chowk

  • Sector 48

  • Sector 33 (Depot Link)

  • Hero Honda Chowk

  • Udyog Vihar Phase-6

  • Sector 10

  • Sector 37

  • Basai

  • Sector 101

  • Sector 9

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!