Nuh Brajmandal Yatra Update : इंटरनेट बंद, स्कूल बंद, रोड़ बंद, पूरे नूंह जिले में भारी पुलिसबल तैनात, चप्पे चप्पे पर पैनी नज़र

पूरे नूंह जिले में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है । पूरे इलाके में ड्रोन से नजर रखी जा रही है । पहाड़ियों पर भी हथियारबंद पुलिस बल तैनात कर दिया गया है । साल 2023 में हुई हिंसा को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है । खुद हरियाणा के मुख्यमंत्री भी इस यात्रा पर नजर बनाए हुए है । 

Nuh Brajmandal Yatra : हरियाणा के नूंह जिले में आज सावन माह की पावन ब्रजमंडल जलाभिषेक शोभायात्रा निकाली जा रही है । इस बीच पूरे नूंह जिले को अभेद किले में तब्दील कर दिया गया है । साल 2023 में इस यात्रा के दौरान भड़की हिंसा को ध्यान में रखते हुए इस बार प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। यात्रा से पहले ही नूंह को सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील घोषित कर दिया गया है और पूरे जिले को कड़ी निगरानी में रखा गया है ।

पूरे नूंह जिले में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है । पूरे इलाके में ड्रोन से नजर रखी जा रही है । पहाड़ियों पर भी हथियारबंद पुलिस बल तैनात कर दिया गया है । साल 2023 में हुई हिंसा को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है । खुद हरियाणा के मुख्यमंत्री भी इस यात्रा पर नजर बनाए हुए है ।

Nuh Braj Mandal Yatra

प्रशासन ने एहतियातन रविवार रात 9 बजे से सोमवार रात 9 बजे तक जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं और SMS सुविधाएं बंद कर दी हैं। इसका उद्देश्य सोशल मीडिया पर फैल सकने वाली अफवाहों और भड़काऊ संदेशों को रोकना है। इसके अलावा, जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है, जिसके तहत चार या उससे अधिक लोगों के एकत्र होने पर पाबंदी है।

यात्रा के मद्देनज़र जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूल सोमवार को बंद रखने का आदेश दिया गया है। शोभायात्रा के मार्ग पर मांस, मछली जैसी वस्तुओं की बिक्री, प्रदर्शन और उपभोग पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। साथ ही, खुले में पेट्रोल या डीज़ल ले जाने और बेचने पर भी रोक है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

Nuh Braj Mandal Yatra

सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज़ से जिले में 2,500 से अधिक पुलिसकर्मी, 14 डिप्टी एसपी, माउंटेड पुलिस, बम निरोधक दस्ता और ड्रोन कैमरों की सहायता से निगरानी की जा रही है। मुख्य मार्गों पर 28 चेक पोस्ट बनाए गए हैं और सीसीटीवी से यात्रा पर लगातार नजर रखी जा रही है। हथियारों के प्रदर्शन, लाठी, डंडे और लाउडस्पीकर के उपयोग पर भी पूर्ण रूप से प्रतिबंध है।

Nuh Braj Mandal Yatra

शांति बनाए रखने के लिए प्रशासन ने धार्मिक नेताओं और स्थानीय समुदायों के साथ बैठकें की हैं। डीसी विश्राम कुमार मीणा और एसपी नरेंद्र बिजारनिया ने लोगों से अपील की है कि वे शांति बनाए रखें, अफवाहों से बचें और प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि यात्रा श्रद्धालुओं की आस्था का विषय है और प्रशासन इसे पूरी सुरक्षा और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

प्रशासन की इन तैयारियों के बीच अब सभी की निगाहें इस बात पर हैं कि शोभायात्रा बिना किसी व्यवधान के सम्पन्न हो और नूंह में शांति और सद्भाव कायम रहे।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!