New Elevated Road: मिलेनियम सिटी गुरुग्राम से अब जाम होगा छूमंतर, नए एलिवेटेड रोड से Journey होगी जाम फ्री
Gurugram News: मिलेनियम सिटी गुरुग्राम के लिए गुड न्यूज है। पटौदी शहर से जाम की समस्या छूमंतर होने वाली है। नए एलिवेटेड रोड से अब वाहन चालकों को सुहाने सफर का आनंद मिलेगा। होडल से कुलाना तक के रोड को फोरलेन (Gurugram New Fourlane Road) बनाने के लिए दो साल पहले डीपीआर तैयार की गई थी।

New Elevated Road: मिलेनियम सिटी गुरुग्राम के लिए गुड न्यूज है। पटौदी शहर से जाम की समस्या छूमंतर होने वाली है। नए एलिवेटेड रोड से अब वाहन चालकों को सुहाने सफर का आनंद मिलेगा। होडल से कुलाना तक के रोड को फोरलेन (Gurugram New Fourlane Road) बनाने के लिए दो साल पहले डीपीआर तैयार की गई थी।
फाइल को मंजूरी के लिए राज्य वित्त समिति के पास भेजा गया। इस डीपीआर में एसएफसी ने होडल से बिलासपुर तक सड़क (New Elevated Road) को मंजूरी दी है। शेष प्रोजेक्ट को लेकर पटौदी के पूर्व विधायक सत्य प्रकाश जरावता ने लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा से बात की। New Elevated Road

उन्होंने आश्वासन दिया कि वे शीघ्र ही बिलासपुर से कुलाना तक सड़क का निर्माण कराएंगे। तीन साल पहले तत्कालीन विधायक सत्य प्रकाश जरावता ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष बिलासपुर से पटौदी हेली मंडी होते हुए कुलाना तक सड़क को चौड़ा करने का प्रस्ताव रखा था। New Elevated Road
सांसद ने मुख्यमंत्री को सुझाव दिया कि यह सड़क तीन राष्ट्रीय राजमार्गों को जोड़ती है। विधायक के प्रयास से इस रोड के चौड़ीकरण और पटौदी में एलिवेटेड रोड बनाने के लिए 96 किलोमीटर लंबी रोड की करीब 500 करोड़ रुपये की डीपीआर तैयार की गई। New Elevated Road
इसमें पटौदी में करीब डेढ़ किलोमीटर लंबा एलिवेटेड रोड बना है। सरकार ने इस सड़क को बिलासपुर से होडल तक जोड़ने वाली सड़क को चौड़ा करने की मंजूरी दे दी है। इस सड़क को चौड़ा करने पर करीब 616 करोड़ रुपये खर्च होंगे। New Elevated Road











