Haryana : हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, 100 गज तक के रिहायशी प्लॉट पर अब नहीं लगेगी स्टॉम्प ड्यूटी

Haryana : हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। खबरों की मानें, तो 100 गज तक के रिहायशी प्लॉट पर अब स्टॉम्प ड्यूटी नहीं देनी होगी। इसके अलावा जिन लोगों को पीएम आवास योजना, मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना और मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना का फायदा मिल रहा है, उन्हें भी स्टॉम्प ड्यूटी (Stamp Duty rule in Haryana ) देने की जरूरत नहीं पड़ेगी ।
जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि पिछली सरकारों ने जिस ढंग से कलेक्टर रेट बढ़ाए गए, उससे बिल्डरों और भू माफिया को ही फायदा हुआ। लेकिन, किसान मरता रहा। इसलिए हमने एक तय फॉर्मूले के तहत अलग-अलग क्षेत्रों में कलेक्टर रेट में बढ़ोतरी की है।

सीएम ने आगे कहा कि 72 फीसदी से ज्यादा क्षेत्र में केवल 10 फीसदी ही कलेक्टर रेट बढ़ाया गया है।
बता दें कि इससे पहले सरकार ने नई गौशालाओं के लिए जमीन की खरीद और बिक्री के लिए स्टॉम्प ड्यूटी को खत्म कर दिया गया था। पिछले साल गोसेवा आयोग पंचकूला की अपील पर सीएम ने गोशाला की जमीन के लिए स्टॉम्प ड्यूटी खत्म करने का ऐलान किया था। वहीं मई में इसे कैबिनेट बैठक में मंजूरी दे दी थी।










