अब जल्द होगा इंतजार खत्म, इस दिन से सराय काले खां से मेरठ तक दौड़ेगी नमो भारत ट्रेन, जानें…

दिल्ली से मेरठ के बीच नमो भारत के सफल ट्रायल के बाद अब इसके संचालन की तैयारियां शुरू हो गई हैं

Delhi Meerut Rapid Rail: दिल्ली से मेरठ के बीच नमो भारत के सफल ट्रायल के बाद अब इसके संचालन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। एनसीआरटीसी (नेशनल कैपिटल रीजनल ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन) ने ट्रेन संचालन के लिए जरूरी सीएमआरएस क्लीयरेंस के लिए काम शुरू कर दिया है। न्यू अशोकनगर से सराय काले खां तक ​​का सीएमआरएस क्लीयरेंस के लिए निरीक्षण हो चुका है। जून के आखिरी हफ्ते में मेरठ के लिए भी निरीक्षण होगा। इसके बाद जुलाई में ट्रेन संचालन पर फैसला हो सकता है।

जून तक तैयार हो जाएगा रूट

नमो भारत का पहला रूट जून के अंत तक पूरी तरह संचालन के लिए तैयार हो जाएगा। सराय काले खां से मोदीपुरम तक 82 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर ट्रेनें चलेंगी। अभी न्यू अशोक नगर से मेरठ के बीच 55 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर ट्रेन चल रही है। बाकी 27 किलोमीटर ट्रैक संचालन के लिए तैयार हो चुका है। स्टेशनों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक जुलाई में पूरे रूट पर ट्रेनें चल सकती हैं। फिलहाल नमो भारत से रोजाना 50 हजार से ज्यादा यात्री सफर कर रहे हैं।

सराय काले खां स्टेशन पर काम अंतिम चरण में

नमो भारत के सराय काले खां स्टेशन पर काम अंतिम चरण में है। ट्रैक पर नमो भारत का सफल परीक्षण किया जा रहा है। स्टेशन को रेलवे, बस स्टैंड और मेट्रो के साथ ही रिंग रोड से जोड़ने का काम एक महीने के अंदर पूरा हो जाएगा। सराय काले खां नमो भारत का सबसे बड़ा स्टेशन होगा। यहां दिल्ली-मेरठ के साथ ही दिल्ली-करनाल और दिल्ली-गुरुग्राम एसएनबी ट्रेनें भी चलाई जाएंगी। यात्रियों की संख्या के लिहाज से सबसे बड़ा स्टेशन बनाया गया है।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!