Haryana News: अब इन गांवों में बंद होगी शराब, हरियाणा सरकार ने पंचायतों को दिया बड़ा अधिकार, जानें
Haryana Liquor Policy: हरियाणा सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। अब गांवों को यह अधिकार मिल गया है कि पंचायत अपने गांव में शराब की बिक्री पर रोक लगा सकती है। इस प्रयोजन के लिए पंचायतों को ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित करना चाहिए तथा निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार समय पर सरकार को सूचित करना चाहिए।

Haryana News: हरियाणा सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। अब गांवों को यह अधिकार मिल गया है कि पंचायत अपने गांव में शराब की बिक्री पर रोक लगा सकती है। इस प्रयोजन के लिए पंचायतों को ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित करना चाहिए तथा निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार समय पर सरकार को सूचित करना चाहिए। Haryana News
हालांकि, पंचायतों के इन प्रस्तावों पर आबकारी विभाग के नियम हावी रहते हैं। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए जिले की 29 ग्राम पंचायतों ने शराब ठेकों को बंद करने के लिए ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित कर सरकार को भेजे थे।
हालांकि, पंचकूला परिषद ने केवल 13 गांवों के प्रस्तावों को मंजूरी दी, जबकि 14 गांवों के प्रस्तावों को खारिज कर दिया गया। गौरतलब है कि यदि पंचायत ने 31 दिसंबर तक सरकार को लिखित में सूचित कर दिया है कि उसके क्षेत्र में शराबबंदी लागू की जानी है, तो उस गांव में शराब की दुकानों के लिए कोई टेंडर जारी नहीं किया जाएगा। Haryana News
पंचायतों को यह प्रस्ताव ग्राम सभा को भेजना होगा तथा खंड एवं पंचायत विकास अधिकारी के माध्यम से आबकारी विभाग को भेजना होगा। इसके बाद पंचकूला मुख्यालय सरपंच को बुलाकर उनकी राय लेता है और फिर यह निर्णय लिया जाता है कि संबंधित गांव में शराब का ठेका खोला जाए या नहीं।
हरियाणा पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 31 में संशोधन करके ग्राम सभा को अपने क्षेत्र में शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव पारित करने का कानूनी अधिकार दिया गया। इसके साथ ही अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ मामला दर्ज करने का भी प्रावधान है।
वर्ष 2025-26 के लिए जिले के 14 गांवों में शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है. इसमें बाबडोली, भाड़ावास, करनावास, पावटी, नंगलिया रणमौख, नैनसुखपुरा, मुरलीपुर, गुर्जर माजरी, भटसाना, बेरली खुर्द, जखाला, प्राणपुरा शामिल है। इन गांवों में न तो शराब की कोई दुकान खोली जाएगी और न ही शराब बेची जाएगी।
प्रस्ताव खारिज हुए गांवों की बात करें तो मालाहेड़ा, बिहारीपुर, असदपुर, मांढैया खुर्द, ततारपुर इस्तमुरार, कतोटपुर बुजुर्ग, नेहरूगढ़, किशनपुर, कृष्णनगर, जाहिदपुर, भूरथला, माजरी दुदा और आराम नगर कनूका इसमें शामिल है। Haryana Liquor Policy