Gurugram News : DLF में 382 मकानों को नोटिस जारी, 16 जनवरी तक का दिया समय

Gurugram News : गुरुग्राम में Department of Town and Country Planning Haryana (DTCP) ने डीएलएफ सिटी (फेज-1 से फेज-5) में अवैध निर्माण और नियमों के उल्लंघन के मामलों पर सख्त रुख अपनाया है। विभाग ने 382 मकान मालिकों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। इन मकानों में व्यावसायिक गतिविधियां संचालित होने के साथ-साथ बिना अनुमति निर्माण किए जाने का आरोप है।

16 जनवरी तक देना होगा जवाब

डीटीसीपी कार्यालय की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, सभी मकान मालिकों को 16 जनवरी तक अपना जवाब दाखिल करना अनिवार्य होगा। इसके बाद 19 जनवरी को डीटीसीपी की तरफ से सुनवाई की जाएगी। यदि संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो 31 जनवरी को पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी।

किन फेज में कितने मकान शामिल

डीटीसीपी की जांच में सामने आया है कि

इनमें नक्शे का उल्लंघन और आवासीय संपत्तियों का व्यावसायिक उपयोग पाया गया है। इस तरह कुल 2386 मकानों में नियम उल्लंघन की पुष्टि हुई है।

पहले भी जारी हो चुके हैं नोटिस

डीटीसीपी अधिकारियों के अनुसार, इससे पहले 2179 मकानों में उल्लंघन हुआ है । इनमें

  • फेज-1 में 19

  • फेज-3 में 1874

  • फेज-4 में 158

  • फेज-5 में 128 मकान शामिल हैं।

हाईकोर्ट के आदेश के बाद तेज हुई कार्रवाई

बताया गया है कि यह पूरी कार्रवाई पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के आदेशों के बाद तेज की गई है। अदालत ने पिछले वर्ष डीएलएफ सिटी में अवैध निर्माण और व्यावसायिक गतिविधियों पर सख्त रुख अपनाने के निर्देश दिए थे।

नियम नहीं माने तो होगी सख्त कार्रवाई

डीटीसीपी ने साफ किया है कि यदि तय समय सीमा में जवाब नहीं दिया गया या उल्लंघन साबित हुआ, तो संबंधित मकानों के खिलाफ सीलिंग, बिजली-पानी कनेक्शन काटने और कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!