Jewar Airport: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 3 राज्यों की होगी सीधी कनेक्टिविटी, जानें नई बस सेवाओं का पूरा प्लान

Noida Airport: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट सिर्फ यूपी ही नहीं, बल्कि हरियाणा और उत्तराखंड के प्रमुख शहरों से भी कनेक्टिविटी का बड़ा केंद्र बनने जा रहा है। यह नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (एनआईए) ने बस सेवाओं के लिए हरियाणा एवं उत्तराखंड तथा हरियाणा परिवहन निगम के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं।

Jewar Airport: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट सिर्फ यूपी ही नहीं, बल्कि हरियाणा और उत्तराखंड के प्रमुख शहरों से भी कनेक्टिविटी का बड़ा केंद्र बनने जा रहा है। यह नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (एनआईए) ने बस सेवाओं के लिए हरियाणा एवं उत्तराखंड तथा हरियाणा परिवहन निगम के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं।

अनुबंध के लिए फिलहाल उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के साथ चर्चा चल रही है।पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहरों में परिवहन कनेक्टिविटी के लिए बस संचलन हेतु अनुबंध पर जल्द ही हस्ताक्षर हो सकते हैं।

नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा टर्मिनल से एक छोटा बस स्टॉप बनाया जाएगा। यहां से उत्तराखंड, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश व अन्य स्थानों के लिए बसें उपलब्ध होंगी। इसके लिए यात्रियों को दिल्ली, नोएडा नहीं जाना पड़ेगा। उत्तराखंड में देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार और हल्द्वानी जैसे स्थानों पर बसें उपलब्ध होंगी।

नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पलवल, फरीदाबाद, गुरुग्राम के बहुत करीब है। इन शहरों तक दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे, फरीदाबाद-पलवल केएमपी एक्सप्रेसवे और दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे जैसे ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के जरिए 25 मिनट से एक घंटे में पहुंचा जा सकता है।

इसके अलावा कुरुक्षेत्र, चंडीगढ़, हिसार, नारनौल, पानीपत, अंबाला जैसे शहरों तक भी कुछ ही घंटों में पहुंचा जा सकता है। आने वाले समय में यह उत्तर भारत के सबसे बड़े मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब के रूप में नजर आएगा।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!