New Toll System : नया FASTag सिस्टम बदल देगा सफर, अब टोल पर नहीं रोकनी पड़ेगी गाड़ी

New Toll System : हाईवे की उन लंबी कतारों को याद कीजिए…जहाँ कारों की लंबी लंबी लाइनें गर्मी में तपती सड़क पर धीरे-धीरे सरकती थीं, ड्राइवर बेचैन, बच्चे बोर और पीछे बजती हॉर्न की आवाज़ें कानों में चुभती रहती थीं। कई बार तो ऐसा लगता था कि टोल न आया होता तो सफर आधा समय बच जाता। लेकिन यह नज़ारा अब बहुत जल्द बीते समय की कहानी बनने वाला है ।

केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एक ऐलान किया है जिसने देशभर के यात्रियों में नई उम्मीद भर दी है—अगले साल से टोल बूथ इतिहास बन जाएंगे। उनकी जगह एक ऐसा सिस्टम आने वाला है जिसमें आपकी कार बिना रुके हवा की तरह आगे बढ़ती जाएगी… और टोल अपने आप कटता जाएगा।

ये नया सिस्टम कैसे करेगा कमाल ?

सरकार देश में एक अनोखी तकनीक शुरू कर रही है मल्टी लेन फ्री फ्लो इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन और इसकी खास बात ?
कहीं कोई रोक-टोक नहीं, कोई बैरियर नहीं… केवल एक स्मार्ट जाल, जो आपकी गाड़ी को आते ही पहचान लेगा।

1. गाड़ी के शीशे पर लगा FASTag

आप बैठें हों या गाना सुन रहे हों, FASTag आपका काम बिना शोर के कर देगा। जैसे ही कार टोल ज़ोन से गुजरेगी, टोल स्वतः आपके अकाउंट से कट जाएगा।

2. ANPR कैमरे

मान लीजिए FASTag ने काम नहीं किया । कोई बात नहीं फिर भी आपकी गाड़ी रोकनी नहीं पड़ेगी बल्कि हाईवे के किनारे लगे ANPR कैमरे आपकी नंबर प्लेट पढ़कर तुरंत पहचान लेंगे कि यह कौन-सी गाड़ी है और फिर AI की मदद से टोल शुल्क कट जाएगा।

3. AI—सारे सिस्टम का दिमाग

यह पूरा प्रोसेस इतना तेज़ है कि आपको महसूस भी नहीं होगा कि आप टोल पार कर चुके हैं । यह सब मिलकर टोल प्लाजा के उस पुराने झंझट को कहानी के पन्नों में छोड़ देंगे । AI के जरिए आपकी गाड़ी का नंबर ठीक से पढा गया या नहीं, टोल कटा या नहीं, ऐसे सभी बातों का ध्यान रखेगा और AI के जरिए आपके अकाउंट से किलोमीटर के हिसाब से टोल काट लिया जाएगा ।


NPCI NETC—देशभर के टोल को जोड़ने वाली अदृश्य डोर

NETC प्लेटफॉर्म को आप देशभर के टोल का एक साझा नेटवर्क समझिए । सरकार ने पहले 10 टोल प्लाज़ा पर इसका परीक्षण किया। नतीजे इतने अच्छे आए कि अब इसे धीरे-धीरे पूरे देश में फैलाने की तैयारी है। जैसे-जैसे यह तकनीक आगे बढ़ेगी, भारत के हाईवे यात्राएं बिल्कुल नई तरह से महसूस होंगी।


आख़िर आम लोगों को क्या बदलता नजर आएगा?

देश के हाइवे पर ये नया सिस्टम लागू होने से सड़कों पर चलने वाले वाहन चालकों के लिए बहुत कुछ बदल जाएगा । टोल प्लाजा पर आए दिन होने वाले झगड़ों से निजात मिल जाएगी ।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!