New Toll Rules : देश में बदले टोल के नियम, टोल टैक्स में मिल रही 70 फीसदी छूट, जानें आपको कैसे मिलेगा फायदा ?

केन्द्र सरकार एक नई योजना लेकर आई है जिसके तहत देशभर के 25 से 30 हज़ार किलोमीटर के नेशनल हाइवे पर वाहनों से केवल 30 फीसदी टोल ही वसूला जा रहा है ।

New Toll Rules : केन्द्र सरकार ने नए साल से टोल वसूली के नियमों में बदलाव कर दिया है । वाहनों को टोल प्लाज पर 70 प्रतिशत तक छूट दी जा रही है । देश में टोल टैक्स को लेकर अलग ही बहस चलती रहती है । कुछ लोग टोल के खिलाफ होते हैं तो कुछ लोग देश में बेहतर कनेक्टिविटी के लिए टोल प्रणाली को सही ठहराते हैं । ऐसे में केन्द्र सरकार ने देश में टोल वसूली के नियमों में बड़ा बदलाव कर दिया है । जिसके तहत अब वाहन चालकों से 70 प्रतिशत छूट के साथ टोल वसूला जा रहा है । (Fastag)

आपको कैसे मिलेगी छूट ?

दरअसल केन्द्र सरकार एक नई योजना लेकर आई है जिसके तहत देशभर के 25 से 30 हज़ार किलोमीटर के नेशनल हाइवे पर वाहनों से केवल 30 फीसदी टोल ही वसूला जा रहा है । ये टोल उन सड़कों पर वसूला जा रहा है जो कि दो लेन के हाइवे हैं । सरकार का कहना है कि जिन दो लेन के हाइवे को चार लेन में अपग्रेड किया जा रहा है उन हाइवे पर केवल 30 फीसदी ही टोल वसूला जाएगा । (Toll Plaza)

इसके अलावा जिन 4 लेन के हाइवे को अपग्रेड करके 6 या 8 लेन का किया जा रहा है उन हाइवे पर वाहनों को 25 फीसदी की छूट दी जा रही है । सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वार राष्ट्रीय राजमार्ग शुल्क नियम 2008 में महत्वपूर्ण संशोधन किया है । (National Highway)

इस नए नियम के तहत दो लेन वाले नेशनल हाइवे को चार लेन या उससे अधिक चौड़ा करने दौरान वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों से पूरा टोल लेने की बजाय 70 फीसदी की छूट दी जाएगी । (Expressway)

कितने समय के लिए मिलेगी छूट ?

संशोधित नियमों के अनुसार ये नियम नए साल से लागू कर दिए गए हैं । जब किसी नेशलन हाइवे पर सड़क चौड़ीकरण का निर्माण कार्य शुरु होगा ये नियम उसी दिन से संबंधित टोल पर लागू होगा और निर्माण कार्य पूरा होने तक वाहन चालकों को छूट दी जाएगी ।

मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक ये नया नियम मौजूदा नेशनल हाइवे और नए हाइवे की परियोजनाओं पर लागू होगा जहां दो लेन हाइवे को चार लेन या उससे अधिक में अपग्रेड किया जा रहा है । (Toll Discount)

30 हज़ार KM पर चल रहा काम

सरकारी आंकड़ों के अनुसार देशभर में 25 से 30 हज़ार किलोमीटर के दो लेन हाइवे को चार लेन में अपग्रेड किया जा रहा है । इसके लिए करीब 10 लाख करोड़ रुपए का निवेश किया जा रहा है । इन हाइवे के जरिए 40 फीसदी माल ढुलाई होती है सरकार का लक्ष्य है कि इसे बढाकर 80 फीसदी किया जाए ।

चार लेन के हाइवे अपग्रेड होने के बाद कमर्शियल वाहनों की औसत रफ्तार 30-35 किलोमीटर प्रति घंटा से बढकर 50 किलोमीटर प्रति घंटा हो जाएगी ।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!