New Toll Rate : एक्सप्रेसवे से गुजरने वालों को देना होगा आधा टोल, जानें नए नियम

New Toll Rate : हाईवे पर सफर करने वालों के लिए राहत भरी खबर है । दो लेन से चार लेन में विस्तार के दौर से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्गों पर चल रहे निर्माण अवधि के दौरान अब टोल शुल्क ज्लदी ही आधा कर दिया जाएगा ।

इनके अलावा आंशिक रूप से चालू एक्सप्रेसवे, जैसे दिल्ली-मुंबई और अमृतसर-जामनगर, टोल पर भी अब अन्य राष्ट्रीय राजमार्गों के बराबर ही टोल वसूला जाएगा । अभी तक एक्सप्रेसवे पर टोल सामान्य रूप से एनएच की तुलना में 1.25 गुना वसूला जा रहा था ।

सड़क परिवहन एंव राजमार्ग मंत्रालय के इन दोनों प्रस्तावों को वित्त मंत्रालय की मंजूरी मिल गई है । मंत्रालय ने यह तर्क दिया था कि जब तक 10 मीटर चौड़ी दो लेन सड़क को चार लेन में बदला जाएगा । तब तक निर्माण के कारण सड़क की मौजूदा चौड़ाई कम हो जाती है, जिसकी वजह से यात्रियों को पूरी सुविधा नहीं मिल पाएगी तो ऐसे में यात्रियों से पूरा टोल वसूली करना उचित नहीं होगा ।

अभी तक किसी दो लेन हाईवे के चार लेन विस्तार करने के दौरान यात्रियों से सामान्य तौर पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर टोल 60 प्रतिशत लिया जाता रहा है, लेकिन अब वित्त मंत्रालय की सहमति के बाद यह शुल्क घटकर मात्र 30 प्रतिशत कर दिया जाएगा ।

हालांकि, इसके साथ यह भी स्पष्ट किया है कि सड़क परियोजनाओं को दिए गए समयसीमा अगर देरी हुई तो ठेकेदारों पर सख्त जुर्माना भी लगाया जाएगा और इसका पुरी निगरानी अनिवार्य होगी ।

रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त मंत्रालय ने यह भी तय किया है कि जो एक्सप्रेसवे अभी पूरी तरह से चालू नहीं हैं, वहां एक साल तक या परियोजना पूरी होने तक जो भी पहले हो, टोल दरें सामान्य राष्ट्रीय राजमार्गों के समान रहेंगी । मंत्रालय का मानना है कि ऊंचे टोल की वजह से खासकर भारी वाणिज्यिक वाहन इन एक्सप्रेसवे का उपयोग नहीं कर रहे हैं, जिससे यातायात अपेक्षा से कम है ।

सरकार ने यह भी संकेत दिए हैं कि एक साल बाद इस टोल छूट को आगे बढ़ाने पर फैसला जो भी होगा वह एक्सप्रेसवे पर वास्तविक ट्रैफिक के आंकड़ों के आधार पर लिया जाएगा । इसके अलावा सड़क परिवहन मंत्रालय को निर्देश भी दिए कि यदि निर्माण कार्य में दरी हो गई तो संबंधित एजेंसियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्र्चित की जाए ।

यह कदम यात्रियों को राहत देने के साथ-साथ सड़क परियोजनाओं को समय पर पूरा करने के लिए दबाव बनाने की दिशा में अहम भूमिका निभाएगा ।

 

 

Aashi Chauhan

Aashi Chauhan गुरुग्राम न्यूज़ नेटवर्क में पत्रकार और कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें पत्रकारिता में 5+ वर्षों का अनुभव है। वे गुरुग्राम की स्थानीय खबरों, प्रशासनिक गतिविधियों, ब्रेकिंग न्यूज़ और नागरिक… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!