New Rilway Line: दिल्ली से देहरादून का सफर होगा आसान, लोगों को होगा फायदा

 New Rilway Line:  दिल्ली और देहरादून के बीच सफर करने वाले लोगों के लिए यह नई रेल लाइन बड़ी खुशखबरी है। इस नई रेल लाइन से आपका सफर आसान होगा और आप तेजी से अपने गंतव्य तक पहुंच जाएंगे। रेलवे प्रशासन ने रुड़की-देवबंद रेल लाइन पर काम पूरा कर लिया है और जल्द ही इस रूट पर ट्रेनें चलने लगेंगी। New Rilway Line

nn

nn

शनिवार 29 मार्च को चीफ रेलवे सेफ्टी कमिश्नर (CRS) इस 27 किमी लंबी नई रेल लाइन की जांच करेंगे। यह नई रेल लाइन मुरादाबाद और दिल्ली रेलवे डिवीजन का हिस्सा है। इस नए रेल रूट के चालू होने के बाद सफर की दूरी 33 किमी कम हो जाएगी। एक बार इस नए रेल रूट पर ट्रेनों की आवाजाही शुरू होने के बाद जन शताब्दी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों के सफर का समय 1.15 घंटे तक कम हो जाएगा। New Rilway Line

nn

अगर CRS की जांच सफल रहती है तो इस रेलवे लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही की आधिकारिक मंजूरी मिल जाएगी। रेलवे ने रूट पर सभी जरूरी निर्माण और सुरक्षा जांच पूरी कर ली है। सीआरएस ट्रैक की स्थति की जांच करेंगे और 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार का स्पीड ट्रायल भी करेंगे। सीआरएस की रिपोर्ट फाइनल होने के बाद इस रूट पर ट्रेन सेवाओं की शुरुआत भी हो जाएगी। New Rilway Line

nn

  
nरूड़की-देवबंद रेलवे लाइन प्रोजेक्ट की शुरुआत 2006 में हुई थी, जिसका काम अब पूरा हो गया है। इस रूट पर दो नए स्टेशन बनाए गए हैं, जिनका नाम झबरेड़ा और बनहेड़ा खास है। हालांकि, रेलवे मंत्रालय ने इन दोनों स्टेशनों को अब भी आधिकारिक रूप से नोटिफाई नहीं किया है।

nn

इस नई रेलवे लाइन का यात्रियों को लंबे समय से इंतजार था। इससे देहरादून की दूरी 33 किमी कम हो जाएगी। इस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही शुरू होने के बाद जन शताब्दी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों के यात्रा समय में कटौती होगी। New Rilway Line

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!