New Metro Route : दिल्ली से खेड़की दौला तक मेट्रो कॉरिडोर का प्लान हो रहा तैयार, न्यू गुरुग्राम से होगी सीधी कनेक्टिविटी
फिजिबिलिटी रिपोर्ट के जरिए ये पता लगाया जाएगा कि अगर इस रुट पर मेट्रो कॉरिडोर बनाया जाता है तो कितने लोगों को फायदा होगा, कितने लोग मेट्रो में सफर करेंगे

New Metro Route : गुरुग्राम में ओल्ड सिटी मेट्रो रुट के लिए काम शुरु हो गया है तो वहीं गुरुग्राम के बाकी हिस्सों को भी मेट्रो रेल से जोड़ने के लिए कवायदें शुरु हो चुकी हैं । अब चर्चा चल पड़ी है दिल्ली के द्वारका से गुरुग्राम के खेड़की दौला टोल प्लाजा तक मेट्रो रेल लाने की । इतना ही नहीं इस इलाके में मेट्रो कॉरिडोर बनाने के लिए अगले महीने से फिजिबिलिटी रिपोर्ट भी तैयार की जा रही है ।
फिजिबिलिटी रिपोर्ट के जरिए ये पता लगाया जाएगा कि अगर इस रुट पर मेट्रो कॉरिडोर बनाया जाता है तो कितने लोगों को फायदा होगा, कितने लोग मेट्रो में सफर करेंगे । इस बारे में रिपोर्ट आने के बाद एनसीआर में नया मेट्रो कॉरिडोर बनने का काम रफ्तार पकड़ लेगा ।
सबसे खास बात ये है कि इस मेट्रो रुट से ना केवल दिल्ली, द्वारका एक्सप्रेसवे और न्यू गुरुग्राम को फायदा मिलेगा बल्कि दिल्ली जयपुर हाइवे से गुजरने वाले आरआरटीएस प्रोजेक्ट से भी मेट्रो की कनेक्टिविटी जुड़ जाएगी और गुरुग्राम की मेट्रो से अलवर भी जुड़ जाएगा ।
कौन से रुट पर हो रहा विचार ?
अभी फिलहाल पुराने गुरुग्राम को मेट्रो से जोड़ने के लिए मिलेनियम सिटी सेंटर से सेक्टर 9 तक काम शुरु हो चुका है । इसी बीच भोंडसी से सेक्टर 5 तक मेट्रो प्लान की डीपीआर तैयार करने की चर्चाएं चल रही हैं तो वहीं सेक्टर 56 से वाटिका चौक होते हुए मानेसर तक मेट्रो चलाने पर भी विचार किया जा रहा है ।
अब गुरुग्राम में एक और नए मेट्रो कॉरिडोर पर विचार किया जा रहा है । जहां दिल्ली के द्वारका को गुरुग्राम के दूसरे हिस्से से जोड़ने के लिए विचार किया जा रहा है । ये रुट द्वारका से होते हुए द्वारका एक्सप्रेसवे के नजदीक से गुरुग्राम के खेड़की दौला टोल प्लाजा तक होने वाला है ।
इस प्रोजेक्ट पर अभी अधिकारियों को फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा गया है जो कि अगले महीने से शुरु हो जाएगी । अगर रिपोर्ट के मुताबिक सब सही रहा तो जल्द ही इस रुट की डीपीआर बनाने के लिए भी अनुमति मिल जाएगी । जिसके बाद गुरुग्राम में इस नए मेट्रो कॉरिडोर को बनाने का काम शुरु हो जाएगा ।