New Expressway: यहाँ से गुजरेगा वाराणसी कोलकाता एक्सप्रेस-वे, इन किसानों को मिलेगा दोगुना मुआवजा

Varanasi-Kolkata via Ranchi Bharatmala Road Project: वाराणसी-कोलकाता वाया रांची भारतमाला सड़क परियोजना का काम अब रोहतास जिले में तेजी से आगे बढ़ेगा। इस परियोजना के लिए अधिग्रहीत भूमि के एवज में 17 किसानों को दोगुना मुआवजा देने का आदेश प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा जारी किया गया है।

New Expressway: वाराणसी-कोलकाता वाया रांची भारतमाला सड़क परियोजना का काम अब रोहतास जिले में तेजी से आगे बढ़ेगा। इस परियोजना के लिए अधिग्रहीत भूमि के एवज में 17 किसानों को दोगुना मुआवजा देने का आदेश प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा जारी किया गया है। इससे न केवल किसानों को बड़ा लाभ होगा व साथ ही सड़क निर्माण प्रक्रिया को भी रफ्तार मिलेगी।

वर्तमान दर को चुनौती देने के बाद प्रमंडलीय आयुक्त की सुनवाई के बाद इसे दोगुना कर दिया गया। आदेश के आलोक में जिला प्रशासन ने संबंधित किसानों को भुगतान की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।

जिला भू-अर्जन पदाधिकारी मोहम्मद जफर हुसैन ने बताया कि वाराणसी-कोलकाता वाया रांची भारत माला सड़क परियोजना से जुड़े कुछ किसानों द्वारा प्रमंडलीय आयुक्त के समक्ष वर्तमान निर्धारित दर को चुनौती दी जा रही थी।

सुनवाई के बाद आयुक्त ने 17 रैयत जमीन का मुआवजा दोगुना कर दिया। संबंधित जमीन के मालिक 68 किसानों के बीच 24 करोड़ 97 लाख 72 हजार 336 रुपये का वितरण किया जाएगा।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!