New Expressway: दिल्ली से देहरादून का सफर आसान बनाएगा ये नया एक्सप्रेसवे, इतने किलोमीटर तक नहीं देना होगा टोल

New Expressway: दिल्ली-देहरादून का सफर जल्द ही आसान होने वाला है। ऐसा इसलिए है कि दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे के कुछ हिस्से को अगस्त में खोल दिया जाएगा। जिसके बाद वाहन चालक इस हाइवे पर दिल्ली से लेकर देहरादून की यात्रा कर सकेंगे। इस एक्सप्रेसवे के पूरी तरह से चालू होने पर यात्रा कम समय घटकर मात्र दो से ढ़ाई घंटे का रह जाएगा। जबकि, अभी तक करीब छह से साढ़े छह घंटे लगते है।

खबरों की मानें, तो केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने राज्यसभा में एक्सप्रेसवे के उद्घाटन की समय-सीमा की आधिकारिक घोषणा की है। खबरों की मानें, तो दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का पहला चरण अगस्त 2025 में चालू होगा, जब यात्री एक्सप्रेसवे के कुछ हिस्सों का उपयोग कर सकेंगे, जबकि पूरी परियोजना अक्टूबर 2025 तक पूरी होने की उम्मीद है। इससे यात्रियों को दोनों शहरों के बीच पूरी यात्रा की सुविधा मिल जाएगी।

18 किलोमीटर तक नहीं लगेगा टोल

इसके पूरी तरह से खुलने पर दिल्ली और देहरादून के बीच 210 किलोमीटर की दूरी केवल 2 से 2.5 घंटे में तय की जा सकेगी, जो वर्तमान 6-6.5 घंटे के समय से काफी कम है। वहीं रोजाना के यात्रियों की सुविधा के लिए अक्षरधाम से लोनी तक का पहला 18 किलोमीटर का मार्ग टोल-फ्री रहेगा। बाकी दूरी के लिए मार्ग के आधार पर टोल लागू होगा।

Manu Mehta

मनु मेहता पिछले लगभग 18 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों (ANI News, News Express, TV 9,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!