New Expressway: कानपुर से गाजियाबाद का सफर होगा आसान , अब पहुंचेंगे मात्र पांच घंटे भीतर

 उत्तर प्रदेश देश का इकलौता राज्य है जहां सबसे ज्यादा Expressway हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मंच से इस बात को कह चुके हैं. यूपी में कई Expressway पर वाहन फर्राटा भर रहे हैं तो कई पर जल्द काम शुरू होने की तैयारी  है.

nn

  ये Expressway गाजियाबाद कानपुर Expressway के नाम से जाना जाएगा. इसके बन जाने के बाद दिल्‍ली-गाजियाबाद से कानपुर तक हाईस्पीड सफर लोग कर सकेंगे.

nn

गाजियाबाद से कानपुर तक बनने वाले इस Expressway से 9 जिले जुड़ेंगे. इसमें गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्‍नौज, उन्‍नाव और कानपुर शामिल हैं.

nn

जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद कानपुर Expressway शुरुआत में 4 लेन एक्सप्रेसवे होगा, जिसे बाद में भविष्य की जरूरतों को देखते हुए 6 लेन तक बढ़ाया जा सकेगा.

nn

  इस Expressway के निर्माण होने के बाद गाजियाबाद से कानपुर पहुंचने में करीब 5.30 घंटे का ही समय लगेगा. अभी इस सफर को पूरा करने में 8 घंटे से ज्यादा का समय लगता है.

nn

 कानपुर को इस Expressway के जरिए बाद में नोएडा के जेवर एयरपोर्ट से भी जोड़ने पर विचार किया जा रहा है. Expressway की कुल लंबाई 380 किलोमीटर होगी.

nn

एक्सप्रेसवे का उत्तरी सिरा NH-9 (गाजियाबाद-हापुड़ हाइवे) से कनेक्ट होगा, जबकि दक्षिणी छोर 62.7 किमी लंबे कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे के साथ कनेक्ट होगा.

nn

इस ग्रीनफील्ड Expressway के बनने के बाद दिल्ली-एनसीआर से यूपी के कई शहरों की पहुंच आसान हो जाएगी. साथ ही कई शहरों में परिवहन सुविधा बेहतर होगी.

nn

इस Expressway का निर्माण कार्य जारी है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसके 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है. Expressway  बनने से कानपुर जाने के लिए जाम के झाम से भी छुटकारा मिलेगा. वहीं, दूसरी तरफ समय की भी बचत होगी.

nn

 इस एक्सप्रेस की सबसे खास बात यह है कि यह एक ग्रीनफील्‍ड Expressway  होगा. यानी यह हरे भरे इलाके से होकर गुजरेगा. यहां औद्योगिक केंद्र भी स्थापित किए जाएंगे. 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!