Delhi Gurugram Expressway पर बनेगा 3 KM लंबा एलिवेटेड कोरिडोर, जाम से मिलेगा छुटकारा
NHAI (National Highway Authority Of India) के चेयरमैन संतोष कुमार और GMDA (Gurugram Metropolian Development Authority) के सीईओ पीसी मीणा के बीच दिल्ली में एक उच्चस्तरीय बैठक का आयोजन किया गया ।

Delhi Gurugram Expressway : जल्द ही दिल्ली गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर जाम खत्म करने के लिए 3 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड फ्लाइओवर बनाने की योजना पर काम शुरु किया जाएगा । हर मॉनसून में होने वाले जलभराव से निजात दिलाने और जाम की छुट्टी करने के लिए GMDA और NHAI मिलकर इस प्लान पर काम कर रही है । बुधवार को दोनों एजेंसियों के अधिकारियों के बीच दिल्ली मे एक उच्चस्तरीय बैठक का आयोजन किया गया ।
नरसिंहपुर में बनेगा 3 KM लंबा एलिवेटेड कोरिडोर
बुधवार को NHAI (National Highway Authority Of India) के चेयरमैन संतोष कुमार और GMDA (Gurugram Metropolian Development Authority) के सीईओ पीसी मीणा के बीच दिल्ली में एक उच्चस्तरीय बैठक का आयोजन किया गया । इस बैठक में पीसी मीणा ने NHAI के सामने दिल्ली गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर जाम को खत्म करने के लिए Elevated Corridor बनाने का प्रस्ताव रखा ।

प्रस्ताव के मुताबकि दिल्ली गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर जाम को खत्म करने के लिए नरसिंहपुर में 3 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड कॉरिडोर बनाया जाए ताकि मॉनसून के दौरान एक्सप्रेसवे पर लगने वाले जाम को खत्म किया जा सके । दिल्ली गुरुग्राम एक्सप्रेसवे (National Highway 48) पर गाड़ियों की संख्या बढने के साथ साथ जाम की समस्या भी बढती ही जा रही है ।
इसीलिए गाड़ियों को बिना रोकटोक जाम से निजात दिलाने के लिए नरसिंह पुर में 3 किलोमीटर लंबा फ्लाइओवर बनाने का प्रस्ताव रखा गया है । जल्द ही इसकी डीपीआर बनाने के लिए एजेंसी को हायर किया जाएगा ।

फ्लाइओवर बनने से मिलेगा जाम से छुटकारा
नरसिंहपुर में अभी जाम की समस्या बेहद गंभीर है । द्वारका एक्सप्रेसवे और जयपुर की तरफ से आने वाले ट्रैफिक की वजह से नरसिंहपुर में दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है । इस समस्या को खत्म करने के लिए यहां पर एलिवेटेड फ्लाइओवर बनाने की योजना तैयार की जा रही है ।
ड्रेन का काम भी जोरो पर
GMDA की प्रवक्ता नेहा शर्मा ने बताया कि नरसिंहपुर में दिल्ली गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर मॉनसून के दौरान होने वाले जलभराव से निपटने के लिए ड्रेन की व्यवस्था भी की जा रही है । इसके अलावा पैदल यात्रियों के लिए फुट ओवर ब्रिज बनाने का भी प्रस्ताव बैठक में रखा गया है । जिस इलाके में फुटफॉल ज्यादा है वहां पर सर्वे के बाद एफओबी बनाने की भी योजना है ।










