NCR में जल्द बनेगा नया शहर, अगले माह से शुरू होगा जमीन अधिग्रहण

NCR : गाजियाबाद में नई टाउनशिप हरनंदीपुरम को लेकर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) किसानों से सहमति बनाने में जुटा है। 13 मई को प्रस्तावित बोर्ड बैठक में जमीन खरीदने की कीमत के प्रस्ताव पर मुहर लगेगी। माना जा रहा है कि अगले महीने से हरनंदीपुरम योजना के लिए जमीन का अधिग्रहण शुरू हो जाएगा। राजनगर एक्सटेंशन के पास मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के तहत नई टाउनशिप हरनंदीपुरम बसाई जाएगी। पहले चरण में पांच गांवों की करीब 350 हेक्टेयर जमीन पर काम होगा।
जीडीए अधिकारी बताते हैं कि पिछले दिनों जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में पांच गांवों की जमीन खरीदने के लिए कीमत निर्धारित कर ली गई थी। इन गांवों की कुल 336.8444 हेक्टेयर जमीन वहां के सर्किल रेट से चार गुना अधिक दर पर खरीदी जाएगी। इसमें नगला फिरोज मोहनपुर गांव की सबसे अधिक 192.6514 हेक्टेयर जमीन 7,200 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से प्राधिकरण खरीदेगा। जमीन खरीदने की निर्धारित कीमत का प्रस्ताव बोर्ड बैठक में जाएगा। यहां से मंजूरी मिलने के बाद जमीन का अधिग्रहण करने की प्रक्रिया शुरू होगी।
पांच गांवों के किसानों से चल रही बातचीत
जीडीए अधिकारी बताते हैं कि टाउनशिप के पहले चरण में पांच गांव शामिल किए गए हैं। इसमें मथुरापुर गांव की करीब 14 हेक्टेयर, शमशेर गांव की करीब 86 हेक्टेयर, चम्पतनगर गांव की करीब 33 हेक्टेयर, भनेड़ाखुर्द गांव की करीब नौ हेक्येटर, नंगला फिरोज मोहनपुर की करीब 192 हेक्टेयर जमीन शामिल हैं। इन गांवों के किसानों से आपसी सहमति बनाई जा रही है। प्राधिकरण की टीम इन गांवों के किसानों को पूरी जानकारी दे रही है।NCR
1200 करोड़ खर्च होंगे
जीडीए अधिकारी बताते हैं कि प्राधिकरण हरनंदीपुरम योजना के लिए जमीन खरीदने पर 1200 करोड़ रुपये खर्च करेगा। इसमें 400 करोड़ रुपये मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के तहत शासन ने प्राधिकरण को भेजे हैं। जबकि 800 करोड़ रुपये जीडीए खर्च करेगा।NCR












