Navratri Mela : माता शीतला मंदिर में नवरात्रि मेले के दौरान 24 घंटे होंगे दर्शन, 160 कैमरों से निगरानी, चप्पे चप्पे पर रहेगा पुलिस का पहरा, पार्किंग फ्री

माता मंदिर के मेला ग्राउंड में श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग निशुल्क की गई है। उन्होंने आग्रह किया है कि कोई भी श्रद्धालु रोड पर अपने वाहन को खड़ा ना करें।

Navratri Mela : गुरुग्राम में शक्तिपीठ माता शीतला मंदिर में मंदिर में माता के दर्शन करने के लिए देश के कोने-कोने से श्रद्धालु आते हैं। 22 सितंबर सोमवार से शुरू हो रहा नवरात्र मेला एक अक्टूबर 2025 तक चलेगा । मेले में किसी भी श्रद्धालु को असुविधा ना हो, इसके लिए जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं। मंदिर स्टाफ के अलावा 200 लोगों को दैनिक वेतन पर लगाया है। इनके अलावा लगभग 200 वॉलंटियर निशुल्क सेवाएं देेंगें। यह जानकारी माता शीतला श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुमित कुमार ने रविवार को मंदिर परिसर में पत्रकार वार्ता में दी ।

सीईओ सुमित कुमार ने बताया कि माता मंदिर के मेला ग्राउंड में श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग निशुल्क की गई है। उन्होंने आग्रह किया है कि कोई भी श्रद्धालु रोड पर अपने वाहन को खड़ा ना करें। मंदिर के आसपास करीब 50 ट्रैफिक के जवानों तैनाती रहेगी। मेला ग्राउंड में ऊपर आने जाने के लिए पुल का प्रयोग करें। पुल के ऊपर दो आपातकालीन द्वार बनाए गए हैं। इसके अलावा मंदिर परिसर में किसी भी समय आपातकालीन स्थिति में निकलने के लिए तीन विशेष द्वारा अलग से बनाए गए हैं। जिसमें 24 घंटे हरियाणा पुलिस, महिला पुलिस व होमगार्ड के जवान निगरानी रखेंगे। महिला पुलिस सादी वर्दी में तैनात रहेंगी। सीसीटीवी के माध्यम से चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जाएगी। इसके लिए विशेष ऑपरेटर की नियुक्ति की है, जो कि 160 कैमरों से निगरानी रखेंगे।

Navratri Mela Sheetla Mata Mandir

वीआईपी के आगमन पर आम श्रद्धालुओं को नहीं होगी असुविधा
मंदिर में श्रद्धालुओं को कोई भी ऐसी असुविधा ना हो, इसके लिए पुराने मंदिर से एक वीआईपी कॉरिडोर बनाया गया है। किसी भी समय कोई वीआईपी दर्शनों के लिए आ सकते हैं। वीआईपी के आगमन पर आम श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने बताया कि मंदिर में चार निकासी द्वार हैं, जिसमें हमारे हरियाणा पुलिस के जवान, मंदिर प्रशासन पूरी निगरानी रखेगा। पानी के लिए हमारे पास लगभग 10 वाटर कूलर हैं । जिनमें 1200 लीटर ठंडा पानी प्रत्येक एक घंटे बाद मिलेगा। इसके अलावा डेढ़ लाख लीटर पानी हमेशा तैयार रहेगा। जल सेवा समिति के माध्यम से 40 लोग एक समय में पानी पिलाएंगे। प्रसाद के लिए स्पेशल अलग से काउंटर बनाए गए हैं। जिससे किसी भी श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत ना हो।

मंदिर में लगभग 200 ऑक्सीजन युक्त पौधे लगाए
मंदिर के सभी कर्मचारी ड्रेस में नजर आएंगे। पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए मंदिर में लगभग 200 ऑक्सीजन युक्त पौधे लगाए हैं। मंदिर भवन प्रांगण में सजावट के साथ-साथ सुरक्षा का भी ध्यान भी रखा गया है। इसके लिए गुप्तचर विभाग, हरियाणा पुलिस, होमगार्ड अन्य खुफिया एजेंसी की सहायता ली है। जो चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखेंगे। श्रद्धालुओं को सुरक्षा जांच के लिए विशेष मशीनों से प्रवेश दिया जाएगा। जवान प्रत्येक गेट पर 24 घंटे तैनात रहेंगे। सिविल अस्पताल से 24 घंटे डॉक्टरों की टीम तैयार रहेंगी। दो एंबुलेंस हमेशा सेवा में रहेंगी। फायर विभाग से दो गाडिय़ां 24 घंटे रहेगी। सोमवार 22 सितंबर से शुरू हो रहा मेला एक अक्टूबर तक चलेगा। मंदिर दिन-रात खुला रहेगा। मंदिर ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मचारियों को मंदिर प्रशासन द्वारा जलपान की सुविधा भी 24 घंटे दी जाएगी।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!