Gurugram News

राष्ट्रीय शहरी निकाय सम्मेलन: अतिथि सत्कार से मिलेगा अनुपम अनुभव: हरविंद्र कल्याण

शहरी विकास की रूपरेखा तय करने वाला यह राष्ट्रीय सम्मेलन जुलाई माह के पहले सप्ताह में 3 और 4 तारीख को आयोजित किया जाएगा। इसमें देश के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से 500 से अधिक प्रतिनिधि (डेलिगेट्स) भाग लेंगे।

Gurugram News Network – हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष  हरविंद्र कल्याण ने कहा है कि राज्य में पहली बार आयोजित होने वाला शहरी स्थानीय निकायों का राष्ट्रीय सम्मेलन ‘अतिथि देवो भव:’ की परंपरा के अनुरूप होना चाहिए। उन्होंने रविवार शाम इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी (आई-कैट), मानेसर में इस महत्वपूर्ण सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लेते हुए यह बात कही। उनका जोर इस बात पर रहा कि देश भर से आने वाले प्रतिनिधि गुरुग्राम और हरियाणा से एक अच्छा अनुभव लेकर लौटें।

जुलाई के पहले सप्ताह में होगा सम्मेलन

शहरी विकास की रूपरेखा तय करने वाला यह राष्ट्रीय सम्मेलन जुलाई माह के पहले सप्ताह में 3 और 4 तारीख को आयोजित किया जाएगा। इसमें देश के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से 500 से अधिक प्रतिनिधि (डेलिगेट्स) भाग लेंगे। हरियाणा विधानसभा को इस सम्मेलन की मेजबानी मिलने से प्रदेश को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी कार्यप्रणाली और गौरवशाली आतिथ्य परंपरा को प्रदर्शित करने का सुनहरा अवसर मिला है।

हरियाणा के खानपान और सेवाभाव का अनुभव

विधानसभा अध्यक्ष  कल्याण ने बताया कि यह देश में अपनी तरह का पहला कार्यक्रम है। उन्होंने कहा, “हरियाणा का खानपान और सेवाभाव देशभर में प्रसिद्ध है। इस सम्मेलन में जब देश के कोने-कोने से प्रतिनिधि हरियाणा आएंगे, तो हम उन्हें केवल प्रशासनिक दक्षता ही नहीं, बल्कि एक सजीव, सशक्त और सुसंस्कृत हरियाणा का अनुभव कराएंगे।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आयोजन के दौरान किसी भी अतिथि को असुविधा न हो, और सभी डेलिगेट्स हरियाणा के आतिथ्य सत्कार का एक अच्छा अनुभव साथ लेकर जाएं।

अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

 कल्याण ने अधिकारियों को डेलिगेट्स के स्वागत, ठहरने, स्वास्थ्य सुविधाओं, यातायात प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और आयोजन स्थल तक सुगम आवागमन की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जोर दिया कि यह सम्मेलन केवल एक प्रशासनिक आयोजन नहीं, बल्कि हरियाणा की संस्कृति, मेहमाननवाज़ी और विकासशील सोच को राष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत करने का एक सशक्त मंच है।

व्यापक तैयारियां शुरू

सम्मेलन की तैयारियों के तहत, दिल्ली एयरपोर्ट और नई दिल्ली व गुरुग्राम रेलवे स्टेशन पर लोकसभा सचिवालय के सहयोग से हेल्प डेस्क स्थापित किए जाएंगे। गुरुग्राम के पीडब्ल्यूडी विश्रामगृह में एक कंट्रोल रूम स्थापित होगा, जहां से पूरे कार्यक्रम की निगरानी और समन्वय किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, एक और कंट्रोल रूम आयोजन स्थल पर भी बनाया जाएगा।

जिला प्रशासन ने भी डेलिगेट्स के ठहरने, यातायात प्रबंधन और सुरक्षा इंतजामों को लेकर कार्य प्रारंभ कर दिया है। डीसी अजय कुमार ने बताया कि आयोजन से संबंधित सभी क्षेत्रों के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है, और गुरुग्राम को एक आदर्श मेजबान के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा।

Gurugram News Network
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!