Namo Bharat Train: दिल्ली से मेरठ के बीच दौड़ेगी Namo Bharat Train, सिर्फ 50 मिनट में होगी दूरी तय

Namo Bharat Train: दिल्ली से मेरठ की दूरी अब मात्र कुछ मिनटों की होने वाली है, जी हां आपने सही सुना, बता दें कि दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पूरी तरह से बनकर तैयार हो गया है, वहीं अब नमो भारत ट्रेन( Namo Bharat Train) का शताब्दी नगर और मोदीपुरम (मेरठ) के बीच ट्रायल शुरू हो गया है। बताते चले कि मोदीपुरम इस कॉरिडोर का आखिरी स्टेशन है, यानि ट्रायल पूरा होते ही दिल्ली से मेरठ के बीच Namo Bharat Train का संंचालन शुरू हो जाएगा। वहीं इससे आसपास के जगहों को भी काफी फायदा मिलने की उम्मीद है। चलिए आपको बताते है कि कितने की स्पीड से पटड़ियों पर दौड़ेगी नमो भारत ट्रेन( Namo Bharat Train) ?
दिल्ली से मेरठ के बीच इतने की स्पीड से दौड़ेगी Namo Bharat Train
खबरों की माने तो शताब्दी नगर से मोदीपुरम (मेरठ) के बीच Namo Bharat Train का ट्रायल शुरू हो चुका है। वहीं अगर इसके स्पीड की बात करें तो नमो भारत ट्रेन( Namo Bharat Train)आने वाले दिनों में 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दिल्ली से मेरठ के बीच दौड़ने की उम्मीद है। जानकारी के मुताबिक 82 किलोमीटर लंबे इस आरआरटीएस कॉरिडोर(RRTS Corridor) का पूरा हिस्सा जून में खुलने की उम्मीद है, जिससे मेरठ से दिल्ली आने जाने वाले लोगों का समय तो बचेगा ही और जाम की झंझट से निजात भी मिल जाएगा, बता दें कि गाड़ी से अभी दिल्ली से मेरठ जानें में करीब 2.30 घंटे का समय लगता है, लेकिन इस कॉरिडोर(Corridor) के चलने के बाद मात्र 55 मिनट के अंदर यात्री मेरठ पहुंच सकेंगे। Namo Bharat Train

इन जगहों को होगा फायदा
जानकारी के मुताबिक 82 किलोमीटर लंबे इस कॉरिडोर का पूरा हिस्सा जून से संचलित किया जा सकता है। अभी करीब 55 किलोमीटर के बीच ही Namo Bharat Train का संचालन किया जा रहा है। वहीं ट्रायल पूरा होने के बाद दिल्ली से मेरठ के बीच इस ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा। सबसे अच्छी बात यह है कि इस कॉरिडोर के पूरी तरह बनने के बाद साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, मुरादनगर समेत कई जगहों का हुलिया पूर्ण रूप से बदलने की उम्मीद है। Namo Bharat Train

बता दें कि इन स्टेेशनों पर ऑटो, टैक्सी चालकों में वृद्धि होगी तो वहीं आसपास दुकानें और रेस्टोरेंटों का भी निर्माण किया जा रहा है, जिससे रोजगार के साथ-साथ रियलटी सेक्टर में भी वृद्धि होने की उम्मीद है। इसके अलावा दिल्ली से मेरठ के बीच की कनेक्टिविटी भी काफी आसान हो जाएगी। Namo Bharat Train










