Delhi-Meerut Namo Bharat Train: दिल्ली से मेरठ तक दौड़ेगी ‘नमो भारत’ ट्रेन, ट्रायल शुरू

Delhi-Meerut Namo Bharat Train: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) ने गुरुवार को दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर के आखिरी हिस्से पर ‘नमो भारत’ ट्रेन का ट्रायल शुरू कर दिया। पहली बार दिल्ली-मेरठ-गाजियाबाद कॉरीडोर() पर चलने वाली यह ट्रेन मोदीपुरम तक पहुंची। एनसीआरटीसी(NCRT) से मिली जानकारी के अनुसार, इस दौरान ‘नमो भारत’ ट्रेन(‘Namo Bharat’ train) को शताब्दी नगर से मोदीपुरम के बीच चलाया गया। पहली बार ट्रेन मेरठ के अंडरग्राउंड (UNDERGROUND) हिस्से से होकर गुजरी, जो दिल्ली से मेरठ को हाई स्पीड(high SPEED) रेल संपर्क से जोड़ने की ओर एक बड़ा कदम माना जा रहा है। एनसीआरटीसी(NCRT) से मिली जानकारी के अनुसार, इस कॉरीडोर(corridor) में कुछ स्टेशन अंडरग्राउंड भी रहेंगे। आइए जानते हैं कि नमो भारत ट्रेन (‘Namo Bharat’ train) दिल्ली से लेकर मेरठ तक कितनी स्पीड से चलेगी।Delhi-Meerut Namo Bharat Train
नमो भारत ट्रेन (‘Namo Bharat’ train) का अब तक ट्रायल केवल उन दो हिस्सों पर सीमित था जो वर्तमान में चालू खंड के दोनों ओर स्थित हैं। एक ओर न्यू अशोक नगर से सरायकाले खां तक और दूसरी ओर मेरठ दक्षिण से शताब्दी नगर तक ही ट्रायल की शुरुआत की गई थी। गुरुवार को हुए इस परीक्षण के साथ, पहली बार नमो भारत ट्रेन (‘Namo Bharat’ train) ’ ट्रेनें पूरे दिल्ली-मेरठ कॉरिडोर (Delhi-Meerut Corridor) पर दौड़ रही हैं। मिली जानाकारी के अनुसार, अभी ट्रेनों का ट्रायल चल रहा है, तो इसे कम स्पीड में चलाया जा रहा है, लेकिन आने वाले दिनों में ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाई जाएगी Delhi-Meerut Namo Bharat Train

शुरुआती ट्रायल मानवीय नियंत्रण में किया जा रहा है, जिससे ट्रेन और नागरिक संरचनाओं के बीच अनुकूलता का मूल्यांकन हो सके। बयान के अनुसार, आने वाले दिनों में 180 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से ‘हाई-स्पीड ट्रायल’ किए जाएंगे।
एनसीआरटीसी(NCRT) के अनुसार, मेरठ सेंट्रल (फुटबॉल चौक के पास) इस हिस्से का पहला भूमिगत स्टेशन है, इसके बाद भैसाली और बेगमपुल आते हैं। इनमें से केवल बेगमपुल स्टेशन नमो भारत ट्रेन (‘Namo Bharat’ train) ’ और मेरठ मेट्रो (METRO) दोनों के लिए होगा, जबकि शेष दो केवल मेट्रो (METRO) स्टॉप होंगे। Delhi-Meerut Namo Bharat Train











