Murder in Gurugram : सोते हुए भाई को चाकू मारा, जमीन के लिए खून के रिश्ते का कत्ल, दो आरोपी काबू
अपराध शाखा सेक्टर-43 प्रभारी नरेंद्र शर्मा ने बताया कि पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि हत्या के पीछे जमीन का पुराना विवाद है।

Murder in Gurugram : गुरुग्राम के नाथूपुर गांव में जमीनी विवाद की रंजिश के चलते एक 22 वर्षीय युवक राहुल की चाकू मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। मृतक और मुख्य आरोपी आपस में ताऊ के बेटे (चचेरे भाई) थे। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल किया गया खून से सना चाकू भी घटनास्थल से बरामद कर लिया है।
अपराध शाखा सेक्टर-43 प्रभारी नरेंद्र शर्मा ने बताया कि पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि हत्या के पीछे जमीन का पुराना विवाद है। मृतक राहुल के दादा डोरीलाल ने अपने छोटे बेटे छत्रपाल (मुख्य आरोपी सचिन के पिता) के हिस्से की जमीन कुछ दिन पहले राहुल के पिता मनवीर के नाम कर दी थी।

रंजिश के चलते, आरोपी सचिन (19) ने अपने चचेरे भाई राहुल की हत्या की योजना बनाई। सचिन, जो गाजियाबाद में मजदूरी करता है, ने राहुल के साथ नाथूपुर के कमरे में रहने वाले साथी बॉबी (20) से संपर्क साधा।
पुलिस के अनुसार, 24/25 सितंबर की रात बॉबी ने राहुल से कहा कि वह बाहर सोएगा और कमरे का दरवाजा बंद न करे। इसके बाद बॉबी, मेट्रो स्टेशन जाकर सचिन को ले आया। दोनों आरोपी रात करीब 2 बजे नाथूपुर स्थित कमरे पर पहुंचे।
रात लगभग 3 बजे, जब राहुल सो रहा था, आरोपी सचिन ने सोते हुए राहुल के गले पर चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी।
हनुमान मंदिर के पास सूचना मिलने पर DLF फेज 3 पुलिस और अपराध शाखा सेक्टर-43 की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची। राहुल का शव खून से लथपथ कमरे नंबर-77 में मिला, जिसकी गर्दन पर गहरे घाव का निशान था। पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज किया।

अपराध शाखा सेक्टर-43 की टीमे ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों सचिन और बॉबी को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस दोनों आरोपियों को आज माननीय न्यायालय में पेश करेगी।












