Burning Bus : गुरुग्राम में ‘आग का गोला’ बनी चलती बस, सवारियों ने कूदकर बचाई जान!

आधी रात को मची अफरा-तफरी, चालक-परिचालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा।

Burning Bus : गुरुग्राम। साइबर सिटी गुरुग्राम के सेक्टर-12 इलाके में शनिवार रात उस वक्त दहशत फैल गई, जब सड़कों पर दौड़ रही हरियाणा रोडवेज की एक चलती बस अचानक आग का गोला बन गई। देखते ही देखते लपटों ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। राहत की बात यह रही कि आग विकराल रूप लेती, उससे पहले ही सभी सवारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

 

आधी रात को मची चीख-पुकार

जानकारी के अनुसार, हादसा रात करीब 11 बजे का है। बस अपनी मंजिल की ओर बढ़ रही थी कि अचानक इंजन से धुआं निकलने लगा। जब तक कोई कुछ समझ पाता, बस के अगले हिस्से से आग की लपटें उठने लगीं। बस के भीतर धुआं भरते ही सवारियों में चीख-पुकार मच गई। हालांकि, ड्राइवर ने मुस्तैदी दिखाते हुए तुरंत बस रोकी और सभी यात्रियों को नीचे उतारा।

दमकल विभाग की कड़ी मशक्कत

भीम नगर दमकल केंद्र के अधिकारी नरेंद्र यादव ने बताया कि सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बस का ढांचा मात्र शेष रह गया था। बस पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी है।

जांच के घेरे में ‘शॉर्ट सर्किट’

प्रारंभिक जांच में आग लगने का मुख्य कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। हालांकि, दमकल विभाग और पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या बस के रखरखाव में कोई लापरवाही बरती गई थी। हैरानी की बात यह रही कि जब तक टीम पूरी तरह सक्रिय हुई, बस का स्टाफ मौके पर मौजूद नहीं मिला।

बड़ा हादसा टला

गनीमत रही कि बस रिहायशी इलाके के पास रुकी और समय रहते दरवाजा खुल गया। यदि आग हाईवे पर या तेज रफ्तार के दौरान लगती, तो परिणाम बेहद गंभीर हो सकते थे। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और जले हुए वाहन को सड़क से हटाकर यातायात सुचारू कर दिया गया है।

Manu Mehta

मनु मेहता पिछले लगभग 18 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों (ANI News, News Express, TV 9,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!