गुरुग्राम-फरीदाबाद के बीच दौड़ेगी मेट्रो, CM सैनी ने कहा जल्द आपस जुड़ेंगे दोनों शहर
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार को डबुआ सब्जी मंडी में जन धन्यवाद रैली में एनआईटी विधानसभा को कई योजनाओं की सौगात दी।

Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार को डबुआ सब्जी मंडी में जन धन्यवाद रैली में एनआईटी विधानसभा को कई योजनाओं की सौगात दी। फरीदाबाद और गुरुग्राम के बीच मेट्रो सेवा पर भी चर्चा की गई। वैसे तो इस प्रोजेक्ट की चर्चा पिछले एक दशक से हो रही है, लेकिन जल्द ही इस पर काम धरातल पर दिखेगा। रविवार को सोहना रोड पर फ्लाईओवर बनाने की भी घोषणा की गई।
सोहना रोड पर फ्लाईओवर
फरीदाबाद एनआईटी क्षेत्र के विधायक सतीश फागना द्वारा आयोजित रैली में कहा कि गुरुग्राम और फरीदाबाद को जोड़ने के लिए जल्द ही काम दिखेगा। मुख्यमंत्री ने सोहना रोड पर फ्लाईओवर बनाने का भी जिक्र किया। इसकी मांग क्षेत्र के विधायक ने की है।

मेट्रो के अलावा कई योजनाओं की घोषणा
रविवार को रैली में उन्होंने एनआईटी विधानसभा को करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात दी। मेट्रो के अलावा भी

कई विकास योजनाओं की घोषणा की गई। उन्होंने फरीदाबाद क्षेत्र के अंतर्गत कई डिस्पेंसरी और स्वास्थ्य केंद्रों के जीर्णोद्धार और निर्माण तथा कई गांवों में सामुदायिक भवनों के निर्माण की भी घोषणा की। जहां तक सोहना रोड पर फ्लाईओवर के निर्माण की बात है तो फिजिबिलिटी रिपोर्ट के आधार पर इसे मंजूरी दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने गिनाए सरकार के काम
कांग्रेस के विकास कार्यों की तुलना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा ने कांग्रेस से दोगुना काम किया है। 2014 से अब तक भाजपा सरकार ने अकेले फरीदाबाद के एनआईटी क्षेत्र में 640 करोड़ रुपये के विकास कार्य कराए हैं। कांग्रेस सरकार में रहते हुए उन्होंने 272.42 करोड़ रुपये के काम कराए थे। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान घोषित 217 संकल्पों में से सरकार ने 100 दिन के भीतर 19 पूरे कर लिए हैं। शेष 90 संकल्प इसी साल पूरे कर लिए जाएंगे। सरकार इन पर तेजी से काम कर रही है।











