Gurugram NewsHaryana News

Sonipat Metro Update: : हरियाणा के लोगों के अच्छी खबर, सोनीपत के नाथूपुर तक नहीं सेक्टर-7 तक दौड़ेगी मेट्रो, जमीन का सर्वे हुआ शुरू

Advertisement
Advertisement

 Sonipat Metro Update: हरियाणा के रोहतक के लिए लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। प्रदेश में दिल्ली से सोनीपत तक मेट्रो चलेगी। इसके लिए प्लानिंग की जा रही है। खबरों की मानें, तो दिल्ली के रिठाला से वाया नरेला-नाथूपुर तक लाई जा रही मेट्रो लाइन का विस्तार अब सोनीपत के सेक्टर-7 तक किया जा सकता है। इसके लिए जमीन को लेकर सर्वे शुरू कर दिया गया है।Sonipat Metro Update

जानकारी के मुताबिक, इस जमीन के सर्वे के लिए पटवारी की नियुक्ति की गई है, जो जमीन की उपलब्धता और तकनीकी पहलुओं का आकलन करेंगे। मेट्रो के विस्तार के लिए हरियाणा की सरकार की ओर  से प्रस्ताव बनाकर केंद्र सरकार को भेजा गया है। प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद मेट्रो के सोनीपत आगमन में यह बड़ी महत्वपूर्ण उपलब्धि होगी।

Advertisement

खबरों की मानें, तो दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) इस प्रस्ताव को फेज-5 में शामिल कर सकता है। अगर यह प्रस्ताव मंजूर हो जाता है तो सोनीपत के शहरी और औद्योगिक विकास को नए अवसर मिलेंगे।Sonipat Metro Update

बता दें कि लोगों की ओर  से लंबे समय से मेट्रो सेवा को सोनीपत शहर के नजदीक तक लेकर लाने की मांग की जा रही थी। खासकर कुंडली और नाथूपुर से आगे सेक्टर-7, सेक्टर-15 तक घनी आबादी वाले क्षेत्रों तक मेट्रो लाइन का विस्तार करने की जगरूर है। अब सर्वे शुरू होने से इस पायलट प्रोजेक्ट के जमीन पर उतरने की उम्मीद लोगों में जग गई है।

भूमि की पहचान और सर्वे का काम शुरू हो गया है। इसके बाद विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार की जाएगी> जिसे अंतिम मंजूरी के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) को भेजा जाएगा।Sonipat Metro Update

WhatsApp Join WhatsApp
Join Now
Advertisement
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!