Metro Update : बसई से साइबर सिटी के बीच बिछेगा मेट्रो का जाल, जानें अलाइनमेंट की पूरी डिटेल

एचएसवीपी के जेई ललित हंस ने बताया कि पहले दिन की जांच में बसई आरओबी से ईएसआई अस्पताल के बीच कॉरिडोर के रास्ते में कोई भी निजी मकान या निर्माण आड़े नहीं आया है।

Metro Update :  मेट्रो विस्तार के सपने को हकीकत में बदलने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (GMRL) और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) की संयुक्त टीम ने मंगलवार से मेट्रो के दूसरे चरण (फेज-2) के लिए जमीन की पैमाइश का काम शुरू कर दिया है।

यह पैमाइश सेक्टर-9 से लेकर साइबर सिटी तक की जानी है। पहले दिन की कार्यवाही बसई आरओबी (ROB) से ईएसआई अस्पताल तक पूरी हुई, जो प्रशासन के लिए राहत भरी रही।

एचएसवीपी के जेई ललित हंस ने बताया कि पहले दिन की जांच में बसई आरओबी से ईएसआई अस्पताल के बीच कॉरिडोर के रास्ते में कोई भी निजी मकान या निर्माण आड़े नहीं आया है। अधिकारियों ने इस दौरान कॉरिडोर के लिए निर्धारित जगह को ‘मार्क’ (चिह्नित) कर दिया है। बुधवार को टीम सेक्टर-4 की ओर रुख करेगी। इस अभियान में पटवारी योगेंद्र, सूरत और जीएमआरएल के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।

मेट्रो विस्तार में सबसे बड़ी चुनौती सेक्टर-9 में देखने को मिल रही है। अलाइनमेंट के बीच में यहाँ चार घर आ रहे हैं। एचएसवीपी के अधिकारियों के अनुसार, इन मकान मालिकों से बातचीत का दौर जारी है। इसके अलावा तीन अन्य स्थानों पर भी अतिरिक्त जमीन की आवश्यकता होगी।

जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए हरियाणा सरकार ने नई लैंड पॉलिसी लागू की है। डिप्टी कमिश्नर की अध्यक्षता में 11 अधिकारियों की टीम जमीन खरीद की निगरानी करेगी। नई पॉलिसी का उद्देश्य जमीन मालिकों के साथ आपसी सहमति से विवाद सुलझाना है ताकि प्रोजेक्ट में देरी न हो।

एक नजर में गुरुग्राम मेट्रो फेज-2

विवरणजानकारी
प्रोजेक्ट रूटमिलेनियम सिटी सेंटर से साइबर सिटी
फेज-1 की स्थितिमिलेनियम सिटी सेंटर से सेक्टर-9 (काम जारी)
फेज-2 का लक्ष्यसेक्टर-9 से साइबर सिटी तक जमीन क्लियर करना
ताजा अपडेटहीरो होंडा से बसई के बीच के अतिक्रमण जल्द हटेंगे

Manu Mehta

मनु मेहता पिछले लगभग 18 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों (ANI News, News Express, TV 9,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!