Metro News : दिल्ली मेट्रो का नया रूट, यशोभूमि से इफको चौक तक का सफर होगा आसान
प्रोजेक्ट की सबसे खास बात यह है कि यह नई लाइन गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (GMRL) की ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के साथ सेक्टर-23 मेट्रो स्टेशन पर इंटरचेंज स्टेशन के रूप में जुड़ेगी।

Metro News : राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में मेट्रो कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया जा रहा है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने द्वारका के यशोभूमि स्टेशन को गुरुग्राम के इफको चौक मेट्रो स्टेशन से जोड़ने का प्रस्ताव हरियाणा सरकार को भेजा है। यह नई मेट्रो लाइन लगभग 11 किलोमीटर लंबी होगी और गुरुग्राम के लोगों के लिए दिल्ली एयरपोर्ट और द्वारका तक पहुंच को और भी सुगम बनाएगी।
DMRC के इस प्रस्ताव के अनुसार, यह मेट्रो लाइन यशोभूमि से शुरू होकर भरथल, बिजवासन, कार्टरपुरी, और सेक्टर-23 स्थित ताऊ देवीलाल पार्क के सामने से होते हुए इफको चौक तक जाएगी। डीपीआर (Detailed Project Report) तैयार होने के बाद ही यह पता चल पाएगा कि इस रूट पर कितने स्टेशन बनेंगे और कुल लागत कितनी आएगी।
इस प्रोजेक्ट की सबसे खास बात यह है कि यह नई लाइन गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (GMRL) की ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के साथ सेक्टर-23 मेट्रो स्टेशन पर इंटरचेंज स्टेशन के रूप में जुड़ेगी। इससे यात्री सीधे दिल्ली से आकर उद्योग विहार, डीएलएफ साइबर सिटी, हीरो होंडा चौक और अन्य प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों तक आसानी से पहुंच सकेंगे।
एक तरफ जहां यह नई योजना उम्मीद जगा रही है, वहीं दूसरी तरफ रेजांगला चौक से द्वारका के सेक्टर-21 को जोड़ने की पुरानी योजना पर खतरा मंडरा रहा है। हरियाणा सरकार ने इस 8.40 किमी लंबी मेट्रो लाइन की डीपीआर 2022 में ही केंद्र को भेजी थी, लेकिन जमीन की उपलब्धता और अन्य कारणों से इसे अभी तक मंजूरी नहीं मिली है।

यशोभूमि-इफको चौक मेट्रो लाइन को हरी झंडी मिल जाती है, तो संभावना है कि रेजांगला चौक वाली योजना को रद्द किया जा सकता है।
गुरुग्राम के लिए एक और अच्छी खबर यह है कि ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के पहले चरण का काम भी शुरू हो चुका है। GMRL ने सेक्टर-44 में पाइलिंग टेस्टिंग शुरू कर दी है और बख्तावर चौक व सेक्टर 9 में पेड़ों की कटाई का काम भी शुरू हो गया है। 28.5 किलोमीटर लंबी इस परियोजना में कुल 27 स्टेशन बनेंगे।












