Raja Raghuvanshi Murder Case: ट्रांजिट रिमांड पर सोनम को पटना से शिलांग ले जा रही मेघालय पुलिस, जल्द खुलेगा राजा रघुवंशी की हत्या का राज

Crime News: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या का मामला अब नेशनल क्राइम हेडलाइंस में आ चुका है। शादी के महज एक महीने बाद हनीमून के लिए मेघालय पहुंचे राजा की हत्या हो गई, और अब उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी को इस केस में मुख्य आरोपी बताया गया है।

Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या का मामला अब नेशनल क्राइम हेडलाइंस में आ चुका है। शादी के महज एक महीने बाद हनीमून के लिए मेघालय पहुंचे राजा की हत्या हो गई, और अब उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी को इस केस में मुख्य आरोपी बताया गया है। सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार कर पुलिस पटना होते हुए शिलांग ले जा रही है।

पुलिस टीम सोनम को सुबह 6:30 बजे गाजीपुर से पटना लेकर आई

मेघालय में हनीमून के दौरान इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में आरोपी राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम रघुवंशी को पुलिस गिरफ्तार कर पटना ले आई है। कड़ी सुरक्षा के बीच चार सदस्यीय पुलिस टीम सोनम को सुबह 6:30 बजे गाजीपुर से पटना लेकर आई। उसे गाजीपुर से पटना होते हुए शिलांग ले जाया गया। कुछ देर बाद पुलिस उसे पटना एयरपोर्ट से गुवाहाटी ले गई।

प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की

हनीमून पर शिलांग गए इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या और उनकी पत्नी सोनम के लापता होने के मामले ने सोमवार को चौंकाने वाला मोड़ ले लिया। सीबीआई जिस सोनम की तलाश कर रही है, उसने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की है। पुलिस के मुताबिक सोनम ने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची।

11 मई को हुई थी शादी

रविवार रात सोनम बदहवास हालत में उत्तर प्रदेश के गाजीपुर स्थित एक ढाबे पर पहुंची और ढाबा मालिक के फोन से अपने भाई गोविंद से बात की। गोविंद ने ढाबा मालिक से पुलिस से मदद मांगने का आग्रह किया। राजा और सोनम उर्फ ​​बिट्टी रघुवंशी की शादी 11 मई को हुई थी।

ट्रांजिट कस्टडी में सोनम को शिलांग ले जा रही मेघालय पुलिस

मेघालय पुलिस के मुताबिक सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ रहने के लिए यह साजिश रची थी। गाजीपुर पहुंची मेघालय पुलिस ने ट्रांजिट कस्टडी में सोनम को शिलांग ले जा रही है। राजा रघुवंशी की हत्या अब एक नेशनल केस बन गई है, जिसमें हर अपडेट पर देश की नजर है।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!