MCG Action : सफाई में कोताही पर चार अधिकारियों को नोटिस जारी, निगमायुक्त ने दिया 3 माह में सुधार का लक्ष्य
निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने निगम के अधिकारियों के साथ बैठक कर सफाई व्यवस्था के लिए तीन महीने का गुणवत्तापूर्ण सुधार लक्ष्य निर्धारित किया है।

MCG Action : गुरुग्राम नगर निगम (एमएमसी) ने शहर की सफाई व्यवस्था में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। निगमा युक्त प्रदीप दहिया और अतिरिक्त निगमायुक्त रविंद्र यादव ने सड़कों की सफाई में कोताही बरतने के आरोप में हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत नियुक्त चार सहायक उप निरीक्षकों (एएसआई) को कारण बताओ नोटिस जारी किया हैं।
जिन अधिकारियों को नोटिस थमाए गए हैं, उनमें नवल, बंसी,रोहित और पवन शामिल हैं। इन पर सर्विस रोड की सफाई की निगरानी में लापरवाही बरतने और निगम के फोन कॉल का जवाब न देने का आरोप है। निगम ने इन सभी से एक दिन के भीतर संतोषजनक जवाब मांगा है, जिसके बाद अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने निगम के अधिकारियों के साथ बैठक कर सफाई व्यवस्था के लिए तीन महीने का गुणवत्तापूर्ण सुधार लक्ष्य निर्धारित किया है। उन्होंने अगले तीन माह में मुख्य सड़कों की सफाई दुरुस्त करने और शहर को गार्बेज वर्नेबल प्वाइंट्स (जीवीपी) से मुक्त बनाने का निर्देश दिया।