Manesar Nagar Nigam के वार्ड नंबर 20 को मेयर ने दी करोड़ो रुपए की सौगात
- नवादा में कई योजनाओं का किया शिलान्यास - गलियों में इंटरलॉकिंग टाइल्स और सामुदायिक केंद्र भवन निर्माण पर खर्च होंगे एक करोड़ 8 लाख रुपये - शिशु कल्याण स्कूल के पास बनेगी आरसीसी की सड़क

Manesar Nagar Nigam : नगर निगम मानेसर की मेयर डॉ. इंद्रजीत कौर यादव ने शनिवार को निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 20 को करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। उन्होंने गांव नवादा फतेहपुर में कई बड़ी योजनाओं का शिलान्यास किया। इन विकास कार्यों में मुख्य रूप से गांव की आंतरिक गलियों में इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाना और सामुदायिक केंद्र का निर्माण तथा जीर्णोद्धार शामिल हैं। इन परियोजनाओं से गांव के बुनियादी ढांचे में महत्वपूर्ण सुधार आएगा और क्षेत्र के विकास को नई दिशा मिलेगी।
शिलान्यास के अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मेयर डॉ. यादव ने स्पष्ट किया कि निगम से संबंधित कार्यों के लिए उनके दरवाजे निगम क्षेत्रवासियों के लिए 24 घंटे खुले हैं। उन्होंने जनहित के काम पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया। मेयर ने कहा कि उन्हें सभी वार्डों के लोगों ने चुना है, इसलिए किसी भी वार्ड के लोग काम के बारे में बोलने में संकोच न करें। उन्होंने सभी 20 पार्षदों से अपील की कि वे आपसी मतभेद भुलाकर निगम अधिकारियों के साथ मिलकर मानेसर नगर निगम को विकास की दिशा में आगे बढ़ाएं और क्षेत्र के चहुंमुखी विकास पर ध्यान दें।
मेयर ने यह भी जानकारी दी कि गांव में कई अन्य महत्वपूर्ण कार्यों की जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं और जल्द ही इनका काम भी शुरू कर दिया जाएगा। इनमें पंप हाउस की बाउंड्री वॉल और ट्रैक बनाने, रूडसेट बिल्डिंग के पास निगम की जमीन में अर्थवर्क और टाइल्स लगाने, तथा शिशु कल्याण स्कूल के पास आरसीसी रोड़ का निर्माण करने जैसे कार्य शामिल हैं। इन सभी कार्यों के शुरू होने से नवादा फतेहपुर गांव में विकास की गति और तेज होगी।
गांव नवादा फतेहपुर पहुंचने पर मेयर डॉ. इंद्रजीत कौर यादव का भव्य स्वागत किया गया। ग्रामीण महिलाओं ने उनका फूलमालाओं से स्वागत किया, जबकि वार्ड 20 के पार्षद प्रताप सिंह ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिवादन किया। इस अवसर पर नगर निगम के एसडीओ विकास शर्मा सहित गांव नवादा के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे, जो क्षेत्र के प्रति मेयर की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।